इस बार RSS का नहीं निकलेगा पथ संचलन, स्‍वयंसेवक सभी शाखाओं में मनाएंगे वर्ष प्रतिपदा का उत्सव

साथ ही जहां पथ संचलन निकालने की योजना बनी थी, उसे भी स्थगित कर दिया गया है

इस बार RSS का नहीं निकलेगा पथ संचलन, स्‍वयंसेवक सभी शाखाओं में मनाएंगे वर्ष प्रतिपदा का उत्सव

RSS Program on Indian New Year Day राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने अपने छह प्रमुख उत्सवों में से एक भारतीय नववर्ष (वर्ष प्रतिपदा) का उत्सव इस बार सामूहिक रूप से नहीं करते हुए सभी शाखाओं पर मनाने का निर्णय लिया है। एक स्थान पर स्वयंसेवकों की संख्या भी कम रहेगी। साथ ही जहां पथ संचलन निकालने की योजना बनी थी, उसे भी स्थगित कर दिया गया है। ऐसा निर्णय कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण लिया गया है।

इस बार 13 अप्रैल को वर्ष प्रतिपदा का उत्सव मनाया जाएगा। वर्ष प्रतिपदा के दिन ही संघ संस्थापक डाॅ. केशव बलिराम हेडगेवार का जन्म हुआ था। उस दिन शाखा लगाने से पूर्व सभी स्वयंसेवक संघ संस्थापक को याद करते हुए आद्य सरसंघचालक प्रणाम करते हैं। इस बार कार्यक्रम में समाज के लोगों को भी आमंत्रित नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी स्वयंसेवक अनिवार्य रूप से मास्क पहनकर आएंगे और कार्यक्रम स्थल पर सैनिटाइजर का उपयोग करेंगे।

दो गज की दूरी बनाकर शाखा में खड़े होंगे। संघ के एक अधिकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से जारी दिशानिर्देश का स्वयंसेवक पूरी तरह से पालन करेंगे। लाॅकडाउन के कारण पिछले वर्ष सभी स्वयंसेवकों ने अपने-अपने घरों में ही आद्य सरसंघचालक को प्रणाम किया था।