अब मिनटों में आएगी CoronaTest की रिपोर्ट, जानिए इस नई मशीन की खासियत

लुमिराडीएक्स ने एक ऐसी ख़ास टेस्टिंग किट तैयार की है जिससे कोरोना वायरस संक्रमण के टेस्ट का नतीजा सिर्फ 12 मिनटों में ही आ जाएगा

अब मिनटों में आएगी CoronaTest की रिपोर्ट, जानिए इस नई मशीन की खासियत

हर रोज तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए स्कॉटलैंड (Scotland) स्वास्थ्य सेवा ने लुमिराडीएक्स नाम की एक कंपनी की कोरोना किट 19 Testing Kit) इस्तेमाल करने के लिए समझौता किया है। लुमिराडीएक्स ने एक ऐसी ख़ास टेस्टिंग किट तैयार की है जिससे कोरोना वायरस संक्रमण के टेस्ट का नतीजा सिर्फ 12 मिनटों में ही आ जाएगा। स्कॉटलैंड स्वास्थ्य सेवा ने ऐलान किया है की ये टेस्ट किट सुरक्षित और भरोसेमंद है और इसके लिए सरकार 300 रैपिड टेस्टिंग मशीनों और पांच लाख टेस्ट पर 67 लाख पाउंड खर्च करेगी। 

स्वास्थ्य उपकरण बनाने वाली कंपनी लुमिराडीएक्स इस करार के तरह स्टरलिंग में मौजूद अपने कारखाने में ख़ास टेस्टिंग स्ट्रिप बनाएगी। इस कोरोना टेस्ट में इस्तेमाल होने वाली मशीनों को आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकेगा और छोटे क्लिनिक और मोबाइल अस्पतालों में इस्तेमाल किया जा सकेगा।

गौरतलब है कि स्कॉटलैंड समेत ज्यादातर यूरोपीय देश अभी तक कोविड-19 टेस्टिंग किट चीन, अमेरिका या अन्य देशों से खरीद रहे थे. किसी भी टेस्टिंग किट को मान्यता अमेरिकी फ़ेडरल ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन देती है और फिलहाल स्कॉटलैंड और यूरोप के लिए ये आख़िरी चरण में है। स्कॉटलैंड सरकार में मंत्री इवान मैक्की कहते हैं, 'लुमिराडीएक्स के साथ जो करार हुआ है उसके तहत कंपनी हमारी स्वास्थ्य सेवा एजेंसी के लिए 12 मिनट में होने वाले कोरोना टेस्टिंग का सामान देगी। वायरस के ख़िलाफ़ जंग में ये महत्वपूर्ण है।'