ये कार आपको एक्सीडेंट होने के बाद भी रखेगी सुरक्षित, जानिए इसकी खासियत
कार कंपनियां भी अपने प्रोडक्ट्स में अब पहले से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स ऑफर कर रही हैं
भारत में अब कार खरीदते समय ग्राहक सबसे पहले सेफ्टी फीचर्स के बारे में जानना चाहते हैं। कुछ साल पहले तक ऐसा नहीं होता था और तब ग्राहक कार का फोकस किफायती कार खरीदने में होता था जिसके साथ बेहतरीन ऑफर भी मिल रहा हो। कार कंपनियां भी अपने प्रोडक्ट्स में अब पहले से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स ऑफर कर रही हैं। ऐसे में आप अगर कोई हैचबैक कार खरीदना चाहते हैं जिसमें बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स ऑफर किए जाते हैं तो आपके लिए मार्केट में कई ऑप्शंस हैं। आज हम आपको भारत में मिलने वाली सबसे सुरक्षित हैचबैक कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बजट में आसानी से फिट हो जाएंगी।
Tata Altroz टर्बो में 1.2लीटर तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का उपयोग किया गया है, जो 108 बीएचपी की पावर आउटपुट और 140 एनएम का टार्क उत्पन्न करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस माॅडल को केवल पाँच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। इसके अलावा कंपनी का दावा है कि आगामी टाटा अल्ट्रोज़ 18.3kmpl का माइलेज देने में सक्षम होगी।