लखनऊ: कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद 24 घंटे के लिए ये दो मॉल हुए बंद
कोरोना संक्रमित मरीजों का सिलसिला लगातार जारी है। जानकारी के मुताबिक बीते दिन राजधानी लखनऊ के सहारा मॉल और आइनॉक्स रिवरसाइड मॉल में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के कारण 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है
कोरोना संक्रमित मरीजों का सिलसिला लगातार जारी है। जानकारी के मुताबिक बीते दिन राजधानी लखनऊ के सहारा मॉल और आइनॉक्स रिवरसाइड मॉल में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के कारण 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत पूरे मॉल परिसर को सैनिटाइज करने का आदेश दिया है।
बताया जा रहा है कि अब तक ट्रांसपोर्ट कार्य से जुड़े ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा, टेम्पो संचालकों से लेकर ब्यूटी पार्लर और सैलून में काम करने वालों के टेस्ट किए हैं। इसी कड़ी में रेस्त्रां और मॉल में काम करने वालों के नमूने लिए जा रहे हैं. सहारा और आइनॉक्स रिवरसाइड मॉल में पॉजिटिव केस मिले हैं।
कोरोना के पॉजिटिव केस मिलने के बाद सीएमओ की टीम ने जिलाधिकारी को जानकारी दी। डीएम अभिषेक प्रकाश ने तुरंत मॉल बंद कर सैनिटाइजेशन कराने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि लक्ष्य आधारित टेस्टिंग कराने से शहर को कोरोना मुक्त बनाने में मदद मिलेगी।