स्मार्ट सिटी बनाए जाएंगे यूपी के ये शहर, सीएम योगी ने दिए DPR बनाने के आदेश

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य के साथ और शहरों को स्मार्ट शहर की तर्ज पर विकसित करने जा रही है.

स्मार्ट सिटी बनाए जाएंगे यूपी के ये शहर, सीएम योगी ने दिए DPR बनाने के आदेश

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य के साथ और शहरों को स्मार्ट शहर की तर्ज पर विकसित करने जा रही है. इन शहरों में अयोध्या, मथुरा-वृंदावन, गोरखपुर, शाहजहांपुर, गाजियाबाद, मेरठ और फिरोजाबाद का नाम शामिल किया गया हैं.

जानकारी के अनुसार, प्रथम चरण में इन शहरों में 50-50 करोड़ रुपए का विकास कार्य किया जाएगा. इस संबंध में स्थानीय निकाय निदेशालय के माध्यम से शहरों के नगर आयुक्तों को डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट यानी डीपीआर बनाने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. 

वर्तमान समय में राज्य में 17 नगर निगम है और इनमें से केंद्र सरकार ने 10 शहरों को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल किया है. इन शहरों में आगरा, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, अलीगढ़, वाराणसी, झांसी, बरेली, सहारनपुर और मुरादाबाद को रखा गया हैं. 

फिलहाल, इन शहरों को स्मार्ट सिटी में परिवर्तित करने का कार्य जारी है. इनके अलावा बचे हुए 7 नगर निगमों को यूपी सरकार अब अपने व्यय पर स्मार्ट सिटी बनाएगी.  अभी तक इन शहरों का DPR नहीं बना था, किन्तु DPR बनते ही काम आरंभ हो जाएगा. सरकार की परियोजना में 3 शहरों में आधुनिक बस स्टॉप बनाए जाएंगे. 24 घंटे जल पूर्ति का प्रबंध किया जाएगा. 

शहरों के पुराने इलाकों को हैरिटेज के तौर पर विकसित किया जाएगा. प्रमुख स्थानों पर फ्री वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी. सभी घरों को अनिवार्य रूप से सीवर के कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे. सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा. शहर के हर कोने में कूड़ा निस्तारण के लिए डस्टबिन लगाए जाएंगे. इसके अलावा शहरों के दूसरे विकास के लिए जनता से सुझाव भी लिए जाएंगे.