1 दिसंबर से Jio रिचार्ज समेत ये 4 सर्विस हो रही हैं महंगी, यहां देखें लिस्ट

इन सभी ऑनलाइन सर्विस की कीमत में करीब 20 से 50 फीसदी तक का इजाफा होने जा रहा है

1 दिसंबर से Jio रिचार्ज समेत ये 4 सर्विस हो रही हैं महंगी, यहां देखें लिस्ट

दिसंबर माह में महंगाई की मार देखने को मिल सकती है। खासतौर पर इंटरनेट यूजर्स के लिए दिसंबर की शुरुआत को अच्छी नहीं कहा सकता है। दरअसल 1 दिसंबर से जियो रिचार्ज समेत कुल 4 सर्विस महंगी होने जा रही है, जिसका सीधा असर आपके मंथली खर्च पर पड़ने वाला है। इन सभी ऑनलाइन सर्विस की कीमत में करीब 20 से 50 फीसदी तक का इजाफा होने जा रहा है। इसमें जियो रिचार्ज, अमेजिन प्राइम मेंबरशिप, डीटीएच रिचार्ज और एसबीआई क्रेडिट कार्ड जैसे सुविधाएं शामिल हैं

रिलायंस जियो (Reliance Jio) के नए टैरिफ प्लान 1 दिसंबर 2021 से देशभर में लागू हो रहे हैं। इसमें करीब 20 फीसदी का इजाफा किया है। ऐसे में JioPhone के 75 रुपये वाले प्लान की जगह 91 रुपये देने होंगे। जबकि 129 रुपये वाले अनलिमिटेड प्लान 155 रुपये में आएगा। जियो ने अपने सालाना रिजार्ज प्लान में सबसे ज्यादा 480 रुपये की बढ़ोतरी की है। जियो का 365 दिनों की वैधता वाले प्लान के लिए 2399 रुपये की बजाय 2879 रुपये देने होंगे।

अमेजन प्राइम (Amazon Prime) मेंबरशिप प्लान के नए रेट्स 14 दिसंबर से देशभर में लागू हो जाएंगे। अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन में 50 फीसदी का इजाफा हुआ है, जिससे सलाना सब्सक्रिप्शन प्लान बढ़कर 1,499 रुपये हो जाएगा, जो मौजूदा वक्त में 999 रुपये में आता है। वही तीन माह वाले प्लान के लिए 329 रुपये की जगह 459 रुपये देने होंगे। जबकि मंथली प्लान 129 रुपये की बजाय 179 रुपये में आएगा। Amazon Prime मेंबरशिप की बढ़ी कीमतों के असर उन ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा, जिन्होंने Amazon Prime मेंबरशिप प्लान के लिए ऑटो रिन्यू ऑप्शन सेलेक्ट किया है।