अगले 24 घंटे बिजली आपूर्ति में हो सकती है समस्या, मेट्रो पर पड़ेगा असर, दिल्ली सरकार का केंद्र को खत

इसको लेकर दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार को समीक्षा बैठक और पर्याप्त कोयला की आपूर्ति के लिए पत्र लिखा है।

अगले 24 घंटे बिजली आपूर्ति में हो सकती है समस्या, मेट्रो पर पड़ेगा असर, दिल्ली सरकार का केंद्र को खत

राष्ट्रीय राजधानी में अगले 24 घंटे तक बिजली की आपूर्ति में समस्या हो सकती है। इसको लेकर दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार को समीक्षा बैठक और पर्याप्त कोयला की आपूर्ति के लिए पत्र लिखा है।

दिल्ली सरकार में ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि दादरी-राष्ट्रीय राजधानी पावर स्टेशन और फिरोज गांधी ऊंचाहार थर्मल पावर प्लांट से बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण यह समस्या उत्पन्न होने वाली है। जिस कारण दिल्ली मेट्रो, अस्पतालों सहित अन्य जरूरी संस्थानों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने में समस्या हो सकती है।

दिल्ली में बिजली की खपत की मागं छह हजार मेगावाट पहुंच गई है। अप्रैल में यह अबतक सबसे ज्यादा मांग रही है। यही स्थिति रही तो अगले कुछ दिनों में मांग सात हजार मेगावाट से ऊपर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। इससे पहले के वर्षों में अप्रैल में अधिकतम मांग 57 सौ मेगावाट से कम रही थी। इस वर्ष 19 अप्रैल को मांग 57 सौ मेगावाट से ऊपर चली गई थी। उसके बाद से इसमें लगातार वृद्धि हो रही है।