Google में होने जा रहा है बहुत बड़ा बदलाव, पहले के मुकाबले सर्चिंग हो जाएगी आसान
लेकिन जल्द ही आपका Google बदलने जा रहा है
इंटरनेट इस्तेमाल करने वाला हर एक शख्स Google से परिचित होगा। आमतौर पर Google सर्च पर सभी जरूरी चीजों की जानकारी मौजूद होती है। यही वजह है कि भारत में Google को Google बाबा के नाम से जाना जाता है। लेकिन जल्द ही आपका Google बदलने जा रहा है। दरअसल Google की तरफ से Google ऐप ब्राउजर के इन-ऐप ब्राउजर के लिए नए लेआउट की टेस्टिंग की जा रही है। Google के नए लेआउट के ब्राउजर में बॉटम बार का ऑप्शन दिया गया है। यह मौजूदा वक्त में एंड्राइड बीटा वर्जन पर उपलब्ध है। हालांकि इस फीचर को कब रोलआउट किया जाएगा। फिलहाल इसके बारे में कंपनी की तरफ से कोई ऑशिफियल बयान नहीं जारी किया गया है।
AndroidPolice की रिपोर्ट के मुताबिक Google के नए बॉटम बार से सर्चिंग आसान हो जाएगी। साथ ही इसे बड़ी स्क्रीन डिस्प्ले पर देखा जा सकेगा। नए बॉटम बार में पुराने तरह का नेविगेशखन फारवर्ड और बैकवर्ड शार्टकट मिलेगा। साथ ही एक बार में एक शार्टकट दिया जाएगा। Google पेज पर मौजूद थ्री डॉट पर टैप करेंगे, तो आपको एक शार्टकट पेज मिल जाएगा, जिसे क्रोम ब्राउजर पर क्लिक करना होगा. इसके बाद कंटेंट और ब्राउजर सेटिंग पेज दिखेगा। यहां आप अपना फीडबैक शेयर कर सकते हैं।