Rajsathan: शुरू हुआ विधायकों के आलीशान आशियाने का काम, जानिए कैसा होगा नया आशियाना
विधायकों के आलिशान फ्लैट्स लग्जरी सुख सुविधाओ से भरपूर होंगे और फ्लैट्स को अत्याधुनिक तरीके से डिज़ाइन किया जायेगा. गह्लोते सरकार की यह सोगात राजस्थान के विधायकों को मिलने वाली हे.
राजस्थान की गहलोत सरकार विधायकों के लिए लग्जरी फ्लैट्स बनाने जा रही है. इसके लिए आज से ज्योति नगर स्थित विधायक नगर पश्चिम में पुराने फ्लैट्स को तोड़कर विधायकों के लिए इन आलीशान फ्लैट्स को बनाने का कार्य शुरू हो गया. इस दौरान आवासन मंडल के आयुक्त पवन अरोड़ा भी मौजूद रहे. अरोड़ा ने करीब 250 करोड़ रुपए से तैयार होने वाले इस प्रोजेक्टकी भी जानकारी दी. इस दौरान मंडल के कई आला अधिकारी भी मौजूद रहे. विधायकों के आलिशान फ्लैट्स लग्जरी सुख सुविधाओ से भरपूर होंगे और फ्लैट्स को अत्याधुनिक तरीके से डिज़ाइन किया जायेगा. गह्लोते सरकार की यह सोगात राजस्थान के विधायकों को मिलने वाली हे.
इन आलिशान फ्लैट्स को बनाने पर सरकार पर कोई अतिरिक्त आर्थिक भार वहन नहीं करना पड़ेगा. इन फ्लैट्स को बनाने सरकार को अपनी जेब से ज्यादा पैसा नही लगाना पड़ेगा. इन आलिशान फ्लैट्स को बनाने के लिए पैसा पैसा जालूपुरा की जमीन को बेच कर मिलेगा.आलीशान आशियाने के लिए 8 मंजिला ऊंची इमारत में 160 लग्जरी फ्लैट्स बनाए जायेंगे.
लग्जरी फ्लैट्स की खुबिया
एक फ्लैट में 4 बेडरूम, 1 ड्राइंग रूम, एक डाइनिंग हॉल, बड़ी किचन और एक सर्वेंट रूम बनाया जायेगा. एक फ्लैट 3200 वर्गफीट एरिया में बनेगा. वहीं प्रोजेक्ट पूरी तरह से सुविधा युक्त होगा. इसमें विधायकों के लिए अत्याधुनिक क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, गेस्ट हाउस, इंडोर/आउटडार गेम्स और मीटिंग हॉल जैसी सुविधायें विकसित की जाएगी.