ब्रिटिश की इस महिला सलवा का सीने में नहीं 'बैग' में धड़कता है दिल, कहानी जानकर हैरान रह जाएंगे आप
ब्रिटेन में एक महिला एेसी हैं जो अपना दिल एक बैग में लेकर चलती है
हम सभी जानते है कि हमारा दिन सीने में होता है, लेकिन आप यह सुनकर दंग रह जायेंगे कि ब्रिटेन में एक महिला एेसी हैं जो अपना दिल एक बैग में लेकर चलती है।
एक रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन शहर कले हाल की निवासी 39 साला सलवा हुसैन नामक इस महिला को 6 महीने पहले हार्ट अटैक हुआ और उसका दिल नाकारा हो गया। वह उस समय घर में अकेली थी। उसने हिम्मत की और खुद ही गाड़ी में बैठ कर महज़ 200 मीटर की दूरी पर अपने फैमिली डॉक्टर के पास पहुंच गई।
वहां से उसे स्थानीय होस्पिटल ले जाया गया जहां 4 दिन तक उनका इलाज जारी रहा लेकन दिल के खराब होने पर उसे वहां से हेयर फ़ील्ड हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। हेयर फ़ील्ड हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने उसका एक बेहद अनोखा ऑपरेशन किया और उसके सीने में पावर प्लास्टिक चेम्बर्स लगा दिए जिन से 2 पाईप बाहर निकलते हैं और बाहर पम्प से जुड़े होते हैं। यह पंप बैटरियों के ज़रिए चलने वाली एक बिजली के मोटर से चलता है और उन चेम्बर्स को हवा प्राप्त करता है।
इस हवा के जरिए चेम्बर्स दिल की तरह काम करते और पूरे शरीर को खून देते हैं, उनमें चेम्बर महिला के सीने के अंदर है जबकि पंप, मोटर और बैटरियां बाहर हैं। यह तीनों चीजें सलवा अपने बैग में साथ रखती हैं और लिए फिरती हैं।