बीजेपी और जदयू में फिर शुरू हुआ वाकयुद्ध, बिहार में योगी मॉडल चलेगा या नीतीश मॉडल?
इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन हेड रूपेश कुमार सिंह की सरे-शाम हत्या के बाद बिहार की सियायत में राजनीतिक भूचाल आ गया है. विपक्षी दलों के साथ ही एनडीए सरकार में शामिल बीजेपी नेता भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर हैं.
बिहार में योगी मॉडल चलेगा या फिर नीतीश मॉडल? इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन हेड रूपेश कुमार सिंह की सरे-शाम हत्या के बाद बिहार की सियायत में राजनीतिक भूचाल आ गया है. विपक्षी दलों के साथ ही एनडीए सरकार में शामिल बीजेपी नेता भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर हैं.बीजेपी कह रही है नीतीश सरकार से क़ानून व्यवस्था नहीं संभल रही है. इसीलिए अब यूपी वाला योगी सरकार का फ़ॉर्मूला लगाना पड़ेगा. जेडीयू का आरोप है कि लॉ एंड आर्डर के नाम पर बीजेपी नीतीश कुमार की छवि ख़राब कर रही है.
बिहार के बीजेपी विधायक नितिन नवीन कहते हैं बिहार में योगी मॉडल की ज़रूरत है. यूपी की तरह ही यहां भी अपराधियों का एनकांउटर होना चाहिए. नितिन छत्तीसगढ़ में पार्टी के सह प्रभारी भी हैं. उनका कहना है कि नीतीश कुमार से क़ानून व्यवस्था अब नहीं संभल रही है. छपरा से बीजेपी के सांसद राजीव प्रताप रूडी का भी यही कहना है. पार्टी के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर कहते हैं कि नीतीश सरकार अपराध रोकने में नाकाम साबित हुई है.इस पर जदयू ने कड़ी आपत्ति जताई है। जदयू नेता ने जोर देकर कहा है कि बिहार में नीतीश मॉडल ही चलेगा।
भाजपा विधायक नितिन नवीन के बयान पर बयान पर जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय कुमार ने पलटवार किया है । उन्होंने कहा है कि बिहार में नीतीश माॅडल से ही अपराध पर नियंत्रण हो पाएगा। बिहार में नीतीश कुमार की सरकार है और कानून-व्यवस्था नियंत्रण में है। नीतीश माॅडल से बिहार का विकास हुआ है और कानून का राज भी। बिहार में नीतीश माॅडल ही काफी है। नीतीश सरकार को विधि-व्यवस्था पर किसी से सर्टिफिकेट की जरूरत नही है।
बिहार चुनाव के बाद से ही बीजेपी और जेडीयू के रिश्तों में तनातनी आ गई है. कहने को दोनों मिलकर सरकार चला रहे हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब एनडीए की सरकार में जेडीयू छोटे भाई के रोल में है. नीतीश ने कहा भी था कि वे मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे. लेकिन बीजेपी के दवाब में ये ज़िम्मेदारी लेनी पड़ी.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार से बिहार संभलने वाला नहीं है। विभाग नहीं संभल रहा है तो किसी और को दे दें। वैसे भी उनका मन सीएम बनने का नहीं है तो जबरन क्यों बने हैं। रूपेश हत्याकांड के साथ हाल के अन्य बड़े मामलों की चर्चा करते हुए तेजस्वी बिहार में दानव राज का आरोप लगाते हुए कहा है कि 'सी ग्रेड पार्टी के अनुकंपाई मुख्यमंत्री' नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा है, इसलिए वे अविलंब इस्तीफा दें. पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की और कहा कि आमतौर पर विपक्ष सवाल उठाता है, लेकिन हास्यास्पद है कि भाजपा भी सवाल उठा रही है। जो खुद सरकार में है। सरकार में भाजपा के दो-दो उपमुख्यमंत्री हैं। फिर भी सवाल। चुनाव में पीएम ने कहा था कि निश्चिंत रहिए आपका बेटा दिल्ली में बैठा है तो अब आकर देखना चाहिए था।