माउंटआबू में न्यूनतम तापमान जमाव बिन्दु पर पहुंचा तापमान, सर्दी का सितम जारी

इस सीजन का सर्वाधिक ठंडा दिन रहा। कड़ाके की सर्दी से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई।

माउंटआबू में न्यूनतम तापमान जमाव बिन्दु पर पहुंचा तापमान, सर्दी का सितम जारी

राजस्थान में पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंटआबू में न्यूनतम तापमान जमाव बिन्दू से तीन डिग्री नीचे पहुंच जाने से हाड कंपकपा देने वाली सर्दी के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया। नवम्बर के मध्य में ही राजस्थान में कड़ाके की ठण्ड का कहर शुरू हो गया है. कई जिलों में अभी से तापमान 10 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में तो तापमान जमाव बिंदु पर पहुंच गया है. यहां घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों पर बर्फ (Freezing) की पतली परत दिखाई देने लगी है.

माउंट आबू में बड़ी संख्या में सैलानी भी पहुंच रहे हैं. लिहाजा कड़ाके की ठण्ड का सैलानी भी जमकर आनंद ले रहे हैं वही स्थानीय लोग काफी परेशान रहे। रविवार की सुबह इस सीजन का सर्वाधिक ठंडा दिन रहा। कड़ाके की सर्दी से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई। दिन चढने तक लोग घरों में दुबके रहे। व्यापारिक प्रतिष्ठान भी देरी से खुले। सवेेरे वाहनचालकों को वाहन चालू करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। वहीं प्रदेश के अन्य इलाकों में भी उत्तरी हवाओं के चलते तापमान में गिरावट जारी है. आगामी कुछ दिनों में तापमान में और भी गिरवाट दर्ज की जाएगी. अगले 48 घंटे में पारा 3 से 4 डिग्री तक गिर सकता है.

राजधानी जयपुर में भी रविवार को सबसे सर्द रात रही. यहां न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं चूरू, गंगानगर भीलवाड़ा, सीकर और डबोक में भी तापमान 10 डिग्री से निचे रहा. वहीं प्रदेश में अधिकतम तापमान में भी कमी देखने को मिल रही है.