देश को जनवरी से मिल सकती है कोरोना की पहली वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिए संकेत

Corona Vaccine को लेकर सरकार ने बड़ी राहत वाली सूचना दी है। कोरोना वैक्सीन का इंतजार कर रहे करोड़ों लोगों के लिए अच्छी खबर है.

देश को जनवरी से मिल सकती है कोरोना की पहली वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिए संकेत

कोरोना वायरस के कहर के बीच वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर सरकार ने बड़ी राहत वाली सूचना दी है। कोरोना वैक्सीन का इंतजार कर रहे करोड़ों लोगों के लिए अच्छी खबर है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने रविवार को कहा कि भारतीयों को जनवरी 2021 में अपना पहला COVID-19 वैक्सीन शॉट मिल सकता है. एक साक्षात्कार में केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'व्यक्तिगत तौर पर मेरा मानना है कि जनवरी में किसी भी समय हम देश की जनता को पहला टीका लगाने की स्थिति में होंगे। कोविड-19 के टीके और शोध के मामले में भारत किसी भी देश से पीछे नहीं है। वैक्सीन का सुरक्षित होना और प्रभावी होना हमारी प्राथमिकता में है। इस मामले में हम कोई समझौता नहीं चाहते हैं।'

इससे पहले, शनिवार को कोविड-19 पर मंत्रिसमूह की 22वीं बैठक में उन्होंने कहा था कि छह से सात महीने में हमारे पास करीब 30 करोड़ आबादी को टीका देने की क्षमता होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने एक प्रेस कांफ्रेंस ने कहा था, 'छह वैक्सीन क्लीनिकल ट्रायल स्टेज में हैं। तीन वैक्सीन प्री-क्लीनिकल स्टेज में हैं। कुछ हफ्तों में इनमें से कुछ को लाइसेंस मिल सकता है।' उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि टीकाकरण के बाद भी कोरोना से जुड़ी सतर्कता बरतनी होगी। उन्होंने आगे कहा था कि केंद्र लोकल लोगों के साथ मिलकर काम करेगा. इंटरनेशनल कंपनियों से पर्याप्त कोरोनोवायरस वैक्सीन की खरीदारी भी की जाएगी. भारत ने अब तक COVID-19 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की है और देश में 1.5 लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी से अब तक मर चुके हैं.

जब उनसे पूछा गया कि क्या कोरोना का बुरा दौर बीत गया, तो उन्होंने कहा कि मुझे भी ऐसा ही लगता है। देश में अब सिर्फ तीन लाख एक्टिव केस हैं। कुछ महीने पहले तक यह आंकड़ा दस लाख के करीब था। एक करोड़ कोरोना केस में से 95 लाख से अधिक ठीक हो चुके हैं। पूरी दुनिया में भारत का रिकवरी रेट सबसे बेहतर है। भारत में टीकाकरण (Corona Vaccine) की तैयारियों पर हर्षवर्धन ने कहा कि राज्य सरकारों के साथ केंद्र सरकार पिछले 4 महीनों से राज्य, जिला और ब्लॉक स्तरों पर तैयारी कर रही है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला का तो यहां तक दावा है कि अक्टूबर तक देश में सभी जरूरतमंद लोगों को वैक्सीन की खुराक मिल जाएगी. कंपनी का कहना है कि जनवरी में 10 करोड़ डोज उपलब्ध होंगे.