Coronavirus Vaccine को लेकर आई अच्छी खबर, बंदर में सफल रहा परीक्षण, 12 शहरों में वैक्सीन केमें हुआ ट्रायल
कोविड-19 वैक्सीन कोवाक्सिन का जानवरों पर परीक्षण सफल रहने का ऐलान किया है
कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। इस माहामरी के चपेट में देश में 46 से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए है। इस बीच एक अच्छी खबर है। कोविड-19 वैक्सीन कोवाक्सिन का जानवरों पर परीक्षण सफल रहने का ऐलान किया है। भारत बायोटेक ने कहा कि ट्रायल के रिजल्ट्स में लाइव वायरल चैलेंज मॉडल में वैक्सीन के सुरक्षित प्रभाव दिखाया। हैदराबाद स्थित फर्म ने ट्वीट किया, 'भारत बायोटेक गर्व से COVAXIN के एनिमल स्टडी रिजल्ट्स जारी करता है। ये रिजल्ट्स लाइव वायरल चैलेंज मॉडल में वैक्सीन का असर दिखाते हैं।'
भारत बायोटेक ने एक बयान में कहा कि बंदरों पर स्टडी के नतीजों से वैक्सीन की इम्यनोजनिसिटी यानी प्रतिरक्षा का पता चलता है। भारत बायोटेक ने मकाका मुलाटा प्रजाति के खास तरह के बंदरों को वैक्सीन की डोज दी थी। कंपनी ने बीते दिनों ह्यूमन ट्रायल का पहला फेज पूरा किया और अब दूसरे दौर के लिए DCGI से अनुमति मांगी है। माना जा रहा है कि कुछ ही दिनों सेकेंड ट्रायल भी शुरू हो जाएगा।
भारत बायोटेक ने पहले फेज में 12 शहरों में वैक्सीन के ट्रायल किए। इस दौरान इसमें 375 लोगों ने हिस्सा लिया।