J&K: बालाकोट में बीजेपी नेता के घर पर आतंकीयों ने की फायरिंग, सुरक्षाबलों ने इलाके में की घेराबंदी

। बालाकोट के वसूनी गांव के रहने वाले भाजपा नेता जुलिफ्फकार पठान के घर पर रविवार तड़के आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।

J&K: बालाकोट में बीजेपी  नेता के घर पर आतंकीयों ने की  फायरिंग, सुरक्षाबलों ने इलाके में की घेराबंदी

पुंछ जिले के बालाकोट इलाके में भाजपा नेता के घर पर रविवार तड़के आतंकियों ने गोलीबारी कर हमला कर दिया। इस हमले में किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। बालाकोट के वसूनी गांव के रहने वाले भाजपा नेता जुलिफ्फकार पठान के घर पर रविवार तड़के आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान उनके घर पर मौजूद पीएसओ ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की। इसी बीच अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी मौके से भाग निकले।  जुलिफ्फकार पठान जो कि भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं जिन्होंने मेंढर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था.जुलिफ्फकार पठान ने बताया कि- ‘यह चौथी से पांचवी बार मेरे पर हमले की साजिश की गई है.
 बालाकोट में भाजपा नेता के घर के पास फायरिंग से पूरा महकमा सहमा हुआ है। लोगों को चौकन्ना करते हुए भारतीय सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी। हर चप्पे-चप्पे पर आतंकियों के खात्मे के लिए सेना के जवान तैनात किये गए हैं। जुलिफ्फकार पठान  ने कहा मैं डरने वालों में से नहीं हूं आज सुबह से पूरे इलाकों को खंगाला जा रहा है. मैं लेफ्टिनेंट गवर्नर से मांग करता हूं कि इस मामले की छानबीन होनी चाहिए, आखिर कौन लोग हैं जो इस तरह से मेरे पर हमले करवा रहे हैं. क्या किसी लोकल की साजिश है या कोई और इस पर तहकीकात होनी जरूरी है.”


इससे पहले जम्मू-कश्मीर में शनिवार को दो अलग-अलग एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक शीर्ष कमांडर सहित चार आतंकवादी मारे गए। इस बारे में पुलिस ने कहा है कि कुलगाम जिले में मारे गए दो आतंकवादियों की पहचान जैश-ए-मोहम्मद के सदस्यों के रूप में की गई है। साथ ही पुलवामा में मारे गए दो में से एक की पहचान लश्कर के शीर्ष कमांडर जाहिद नाज़ी भट के रूप में की गई है।

घाटी के पुलवामा के आतंंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में लश्कर का शीर्ष कमांडर जाहिद नजीर भट मारा गया। इस बारे में कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर इसे पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी सफलता करार दिया है। ऐसे में पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि पुलवामा के चिनगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में एक इनपुट के बाद सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा कुलगाम में संयुक्त अभियान शुक्रवार रात को शुरू किया गया।


सेना द्वारा चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दौरान, जैसे ही आतंकवादियों की मौजूदगी का पता चला, उन्हें आत्मसमर्पण करने का मौका दिया गया। लेकिन उन्होंने संयुक्त पार्टी पर अंधाधुंध गोलीबारी की, इसके बाद जवाकी कार्रवाई की गई। वहीं संदिग्ध आतंकवादियों की पहचान दिवासर कुलगाम के निवासी तारिक अहमद मीर और पाकिस्तानी नागरिक समीर भाई उस्मान के रूप में हुई है। आगे प्रवक्ता ने कहा, “वे एक पुलिसकर्मी की हत्या सहित कई आतंकवादी अपराधों और नागरिक अत्याचारों में शामिल थे।”