श्रीनगर में CRPF और पुलिस की सयुंक्त टीम पर आतंकी हमला, नहीं थम रही आतंकी वारदात

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पुलिस और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम पर अतांकियों ने हमला कर दिया. इस घटना में एक पुलिस के जवान और एक नागरिक घायल हो गए.

श्रीनगर में CRPF और पुलिस की सयुंक्त टीम पर आतंकी हमला, नहीं थम रही आतंकी वारदात

जम्मू-कश्मीर के इलाकों में आतंकवादी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। वे एक न एक साजिशों को ही अंजाम दे रहे है। जम्मू कश्मीर में लगातार ही आतंकी वारदात सामने आ रही है। अब हाल ही में श्रीनगर के हवल के सज़गारीपोरा में हमले की वारदात की खबर सामने आई हैै। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पुलिस और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम पर अतांकियों ने हमला कर दिया. इस घटना में एक पुलिस के जवान और एक नागरिक घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है  हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है।


मिली जानकारी के मुताबिक, श्रीनगर के हवल इलाके में रविवार सुबह 12 बजे के करीब आतंकवादियों ने पुलिस बल पर हमला किया है। इससे पहले की पुलिस के जवान संभलते, आतंकवादी इस घटना को अंजाम देकर घटनास्थल से फरार हो गया। हालांकि, इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और सर्च अभियान शुरु कर दिया।


बता दें कि, जम्मू कश्मीर में एक तरफ जहां सीमा पार से लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन के मामले सामने आ रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर आतंकी घटनाएं भी हो रही है। इससे पहले ही जम्मू कश्मीर के पूंछ में शनिवार को पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए फायरिंग की घटना हुई थी, जो पाकिस्तान की तरफ से पूंछ जिले के कास्बा और किरनी सेक्टरों में फायरिंग और मोर्टार से गोले दागे गए थे। भारतीय सेना के मुताबिक पाकिस्तान की इस नापाक हरकतों का भारत की तरफ से मुंहतोड़ जवाब दिया गया।