Coronavirus Vaccine को लेकर सामने आई बड़ी बात, Treatment के लिए ये दवा है असरदार 

इसी क्रम में आईआईटी दिल्ली के एक शोध में पता चला है कि कोविड-19 के उपचार के लिए क्लिनिकल रूप से स्वीकृत दवा ‘टेइकोप्लानिन’ एक प्रभावी विकल्प हो सकती है

Coronavirus Vaccine को लेकर सामने आई बड़ी बात, Treatment के लिए ये दवा है असरदार 

कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। इस महामारी की चपेट में 60 लाख से ज्यादा लोग भारत में प्रभावित हो चुके हैं। दुनिया भर के वैज्ञानिक इसकी वैक्सीन बनाने की खोज में लगे हुए है। इसी क्रम में आईआईटी दिल्ली के एक शोध में पता चला है कि कोविड-19 के उपचार के लिए क्लिनिकल रूप से स्वीकृत दवा ‘टेइकोप्लानिन’ एक प्रभावी विकल्प हो सकती है और इस समय इस्तेमाल की जा रही अन्य दवाओं से दस गुना तक अधिक असरदार हो सकती है।

संस्थान के कुसुमा स्कूल ऑफ बायलॉजिकल साइंस के अनुसंधान में 23 स्वीकृत दवाओं के संयोजन का अध्ययन किया गया, जिसमें कोरोना वायरस के उपचार विकल्प होने के संकेत मिले।

 10 से 20 गुना अधिक प्रभावी

आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर अशोक पटेल ने कहा, ‘टेइकोप्लानिन की तुलना जब इस्तेमाल में लाई जा रही अन्य महत्वपूर्ण दवाओं से की गई तो हमारी प्रयोगशाला की परिस्थितियों में सार्स-सीओवी-2 के खिलाफ लोपिनाविर और हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन जैसी दवाओं के तुलना में टेइकोप्लानिन 10 से 20 गुना अधिक प्रभावी पाई गई।’

अनुसंधान में पटेल को एम्स के डॉ. प्रदीप शर्मा की भी मदद मिली। इसका प्रकाशन ‘इंटरनेशनल जर्नल ऑफ बायलॉजिकल मैक्रोमॉलिक्यूल्स’ में भी किया गया है। टेइकोप्लानिन एफडीए से स्वीकृत ग्लाइकोपेप्टाइड एंटीबायोटिक है जिसका उपयोग निम्न विषाक्तता वाले ग्राम पॉजिटिव बैक्टीरिया संक्रमण के उपचार के लिए किया जाता है।