कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए WHO के महानिदेशक टेड्रोस, खुद को किया क्वारंटीन

टेड्रोस ने एक ट्वीट में कहा, ‘मुझे किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क के रूप में पहचाना गया है जो कि कोरोन पॉजिटिव पाया गया है।

कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए  WHO के महानिदेशक टेड्रोस, खुद को किया क्वारंटीन

कोरोना वायरस का संक्रमण दुनियाभर में लगातार बढ़ता जा रहा है. दुनिया में कई देश दोबारा लॉकडाउन करने को विवश हैं. इंग्लैंड में एक महीने के लॉकडाउन की घोषणा भी कर दी गयी है. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस एडहोम घेब्येयियस  ने खुद को सेल्फ क्वारंटाइन कर लिया है, उन्होंने कहा कि वे किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में पाए गए जिसका कोविड-19 परीक्षण पॉजीटिव आया था लेकिन उन्होंने कहा कि वह अच्छा महसूस कर रहे थे और उनके अंदर अब तक कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए है।


टेड्रोस ने एक ट्वीट में कहा, ‘मुझे किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क के रूप में पहचाना गया है जो कि कोरोन पॉजिटिव पाया गया है। मैं अच्छी तरह से और बिना लक्षणों के हूं, लेकिन आने वाले दिनों के लिए मैंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है और घर से काम करूंगा।’


कोरोना देश और दुनिया से खत्म होने का नाम ही नहीं रहा। रविवार को आंकड़ों का बात करें तो 46,964 नए COVID-19 संक्रमण के साथ, भारत में कुल मामले 81,84,083 हो गए हैं। इसके अलावा 470 नई मौतों के साथ मरने वालों का कुल आंकड़ा 1,22,111 हो गया है। कुल सक्रिय और ठीक हो चुके मामले क्रमशः 5,70,458 और 74,91,513 हैं।