IND vs AUS 1st Test Live: इतिहास का सबसे शर्मनाक प्रदर्शन, दूसरी पारी में टीम इंडिया 36 रन पर ढेर

टीम इंडिया ने दूसरी पारी में अपने क्रिकेट इतिहास का सबसे शर्मनाक प्रदर्शन किया। और 36 रनों पर ही टीम के 9 विकेट गिर गए तथा पारी समाप्त हो गई।

IND vs AUS 1st Test Live: इतिहास का सबसे शर्मनाक प्रदर्शन, दूसरी पारी में टीम इंडिया 36 रन पर ढेर
भारत और ऑस्ट्रेलिया  के बीच एडिलेड ओवल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में अपनी विपक्षी टीम के आगे घुटने टेक दिए हैं.  पहली पारी में बढ़त के बाद मजबूत स्थिति में नजर आ रही टीम इंडिया ने दूसरी पारी में अपने क्रिकेट इतिहास का सबसे शर्मनाक प्रदर्शन किया। और 36 रनों पर ही टीम के 9 विकेट गिर गए तथा पारी समाप्त हो गई। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए महज 90 रनों की दरकार है। और टीम बिना कोई विकेट खोए 15 रन बना चुकी है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल जारी है। टीम इंडिया की शुरूआत आज बेहद खराब रही। महज 15 रनों के स्कोर पर टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी आउट हो गए । भारत ने आज पारी की शुरूआत एक विकेट के नुकसान पर 9 रनों से की लेकिन मैच शुरू होते ही पहले नाइट वाॅचमैन जसप्रीत बुमराह और फिर चेतेश्वर पुजारा आउट हो गए। बुमराह को 2 रनों के स्कोर पर पैट कमिंस ने काॅट एंड बोल्ड किया। जबकि पुजारा बिना खाता खोले ही पैट कमिंस की गेंद पर कप्तान टिम पेन को कैच थमा बैठे।
कंगारुओं के लिए आसान लक्ष्य
मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत के लिए 90 रन का आसान सा दिखने वाला लक्ष्य मिला है. हांलाकि पिच का मिजाज जिस तरह का दिख रहा है, ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम संभलकर खेलना चाहेगी.