Ind vs Eng: रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, टीम इंडिया मैनचेस्टर टेस्ट खेलने को नहीं तैयार IPL है वजह

दरअसल, एक दिन पहले ही टीम के असिस्टेंट फिजियोथेरेपिस्ट योगेश परमार  भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे

Ind vs Eng: रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, टीम इंडिया मैनचेस्टर टेस्ट खेलने को नहीं तैयार IPL है वजह


भारत और इंग्लैंड के बीच आज से मैनचेस्टर में खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट पर अब भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। क्योंकि भारतीय खिलाड़ी इस टेस्ट को खेलना नहीं चाह रहे। जबकि एक दिन पहले सभी खिलाड़ियों की कोरोना की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बावजूद विराट कोहली  की सेना को कोरोना का डर सता रहा है।

दरअसल, एक दिन पहले ही टीम के असिस्टेंट फिजियोथेरेपिस्ट योगेश परमार  भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद सभी खिलाड़ियों की कोरोना जांच हुई थी, जिसमें सबकी रिपोर्ट निगेटिव आई। इससे पहले हेड कोच रवि शास्त्री और सपोर्ट स्टाफ के कुछ अन्य सदस्यों की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और सभी फिलहाल आइसोलेशन में हैं।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय खिलाड़ियों की गुरुवार शाम बैठक हुई थी, जिसमें टीम के अधिकांश खिलाड़ियों ने पांचवां टेस्ट खेलने की अनिच्छा जताई थी. सूत्रों के मुताबिक, इस टेस्ट के खत्म होने के 4 दिन बाद से ही यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का सेकेंड फेज शुरू होना है। ऐसे में खिलाड़ियों को कोरोना वायरस से संक्रमित होने का डर सता रहा है।

खासतौर पर उन खिलाड़ियों को, जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए टीम के फिजियोथेरेपिस्ट योगेश के सीधे संपर्क में थे. परमार ओवल टेस्ट के दौरान और उसके बाद भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma), चेतेश्वर पुजारा , मोहम्मद शमी  और इशांत शर्मा जैसे खिलाड़ियों की चोट की निगरानी कर रहे थे। ऐसे में इन खिलाड़ियों को यह नहीं पता कि आगे क्या होगा। क्योंकि कोराना वायरस के लक्षण सामने आने में कुछ दिन का वक्त लगता है।