Tamil nadu elections 2021: DMK- कांग्रेस में सीटों को लेकर अनबन खत्म, 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस-डील हुई सील
तमिलनाडु कांग्रेस अध्यक्ष केएस अलागिरी ने डील फाइनल होने का ऐलान किया है. तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में कांग्रेस इस बार केवल 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव (Tamil Nadu Election) में डीएमके-कांग्रेस गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग का विवाद अब सुलझ गया है. गौरतलब है कि इससे पहले सीटों के मुद्दे पर गठबंधन में गांठ बनती नजर आ रही थी. लेकिन अब तमिलनाडु कांग्रेस अध्यक्ष केएस अलागिरी ने डील फाइनल होने का ऐलान किया है. तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में कांग्रेस इस बार केवल 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके साथ ही एक लोकसभा सीट पर उप चुनाव भी लड़ेगी। चेन्नई में उक्त जानकारी देते हुए तमिलनाडु कांग्रेस के प्रमुख केएस अलागिरी ने कहा कि हमने डीएमके (DMK) के साथ गठबंधन में सीट समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। कांग्रेस 25 विधानसभा सीटों और कन्याकुमारी लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव में लड़ेगी।
बता दें कि तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में डीएमके ( DMK) और एआईएडीएम के गठबंधन के बीच टक्कर मानी जा रही है। कांग्रेस को वर्ष 2016 के चुनाव में डीएमके ने 41 सीटें आवंटित की थीं, लेकिन वह महज 7 सीटें जीत पाई थी। लिहाजा डीएमके ने इस बार कांग्रेस को 25 सीटें ही दी है।
पहले 30 सीटों पर अड़ी थी कांग्रेस
दरअसल कांग्रेस कम से कम 30 सीटें चाहती थी. कांग्रेस को लगता था कि अगर कम सीटों को मान लिया गया तो इसका असर न सिर्फ पार्टी के मनोबल पर पड़ेगा, बल्कि यह कदम राज्य में कांग्रेस को खत्म करने का काम भी करेगा. पार्टी के एक नेता का कहना था कि हमने 45 सीटें चाही थीं, लेकिन डीएमके देने को तैयार नहीं है. उनका कहना था कि कांग्रेस 30 से कम में किसी भी रूप में राजी नहीं होगी.
उधर, एआईएडीएमके के गठबंधन में शामिल भाजपा को भी सत्तारूढ़ पार्टी ने ज्यादा सीटें नहीं दी हैं। भाजपा को AIADMK ने 20 सीटें आवंटित की हैं। तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव की 234 सीटें हैं और यहां एक ही चरण में 6 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। डीएमके और एआईएडीएमके के गठबंधन के बीच सीधी टक्कर के बीच सबकी निगाहें कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मयम के प्रदर्शन पर भी टिकी हैं।