तालिबान ने अमेरिका को दी धमकी, कहा- नहीं बुलाए वापस सैनिक तो गंभीर होगा परिणाम 

तालिबान का दावा है कि उनके लड़ाकों ने नॉर्दर्न अलायंस के लोगों को वहां से वापस लौटा लिया गया है

तालिबान ने अमेरिका को दी धमकी, कहा- नहीं बुलाए वापस सैनिक तो गंभीर होगा परिणाम 

अफगानिस्तान में तालिबान की ताकत तेजी से बढ़ती जा रही है। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने दावा किया है कि बगलान प्रांत के पुल-ए-हिसाल, बन्नू, देह सालेह जिलों को फिर से उनके कब्जे में कर लिया गया है। नॉर्दर्न एलायंस के लड़ाकों से इन्हें खाली करा लिया था। तालिबान का दावा है कि उनके लड़ाकों ने नॉर्दर्न अलायंस के लोगों को वहां से वापस लौटा लिया गया है।

इसके साथ ही तालिबान ने सीधे सीधे अमेरिका को धमकी दे दी है। तालिबान ने कहा है कि अगर जो बाइडन सरकार ने अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को 31 अगस्त तक वापस नहीं बुलाया, तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान को पहली बार बगलान प्रांत में चुनौती मिली थी। नॉर्दर्न अलायंस के लोगों ने बगलान प्रांत में तालिबान पर घात लगाकर हमला किया था। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान तालिबान के 300 लड़ाके मारे गए। टोलो न्यूज ने बताया था कि बगलान के तीन जिलों पर नॉर्दर्न अलायंस ने तालिबान के नियंत्रण से वापस ले लिया था। अब तालिबान ने इन्हीं तीन जिलों पर फिर से कब्जाने का दावा किया है।

इससे पहले बानू के पूर्व पुलिस प्रमुख असदुल्ला ने कहा था, “ऊपर वाले और मुजाहिदीन के समर्थन से, तीन जिलों को मुक्त किया गया है। हम अब खिनजान जिले की ओर बढ़ रहे हैं। जल्द ही बगलान प्रांत को साफ कर देंगे।” बगलान में राजमार्ग के प्रभारी पूर्व पुलिस कमांडर गनी अंदाराबी ने कहा था, “अल्लाह की मदद से, हमने तालिबान को बड़े पैमाने पर हताहत किया है. वर्तमान में बानू जिला सार्वजनिक विद्रोही ताकतों के नियंत्रण में है।”