US सैनिकों के जाते ही रंग दिखाने लगा तालिबान, रातोंरात बोला पंजशीर में किया हमला, दावा- कई लड़ाके ढेर
पंजशीर में नॉर्दन अलायंस की अगुआई कर रहे अहमद मसूद से जुड़े सूत्रों ने दावा किया है कि तालिबान ने सोमवार रात को कई तरफ से हमला बोला
अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की पूरी तरह से वापसी के बाद काबुल एयरपोर्ट पर भी तालिबान ने कब्जा कर लिया है। अब सिर्फ पंजशीर ही रह गया है। कुछ दिन पहले ही पंजशीर में तालिबान और नॉर्दन अलांयस के बीच सीज़फायर को लेकर सहमति बनी थी। लेकिन, अमेरिकी सैनिकों के जाने के बाद तालिबान ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है। पंजशीर में नॉर्दन अलायंस की अगुआई कर रहे अहमद मसूद से जुड़े सूत्रों ने दावा किया है कि तालिबान ने सोमवार रात को कई तरफ से हमला बोला।
पंजशीर के लड़ाके भी उनका जवाब दे रहे हैं. चारों तरफ से हुई गोलीबारी में तालिबान के 7-8 लड़ाके मारे गए हैं। नॉर्दर्न एलायंस के मुताबिक, गोलीबारी में उनके भी दो लड़ाके मारे गए हैं. उधर, दायकुंदी प्रांत के खदीर जिले में तालिबान ने हजारा समुदाय के 14 लोगों की हत्या कर दी है।
हजारा समुदाय से जुड़े कार्यकर्ताओं का दावा है कि हजारा बहुल जिले दायकुंदी में तालिबान ने नजीबा लाइब्रेरी और कंप्यूटर लैब में तोड़फोड़ और लूटपाट की है। हजारा पत्रकार बशीर अहंग के मुताबिक इस लाइब्रेरी में स्थानीय हजारा लड़कियां और लड़के पढ़ाई करते थे। अफगानिस्तान के अखबार इतलेआत रोज ने दावा किया है कि दायकुंदी प्रांत के खदीर जिले में तालिबान ने कुल 14 लोगों को मारा है, जिनमें 2 आम नागरिक हैं। तालिबान ने दर्जनभर हजारा लड़ाकों की हत्या की है। तालिबान स्थानीय जासूसी नेटवर्क की मदद से हजारा लड़ाकों की पहचान कर रहे हैं।