टैक्स चोरी को लेकर पहली बार तापसी पन्नू का आया बड़ा बयान, वित्त मंत्री पर कसा तंज, कहा-अब 'सस्ती कॉपी नहीं...
टैक्स चोरी के आरोपों में विभाग की कार्रवाई के तीन दिनों के बाद इस मामले पर तापसी पन्नू ने अपनी चुप्पी तोड़ी है
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप समेत फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोगों पर इनकम टैक्स विभाग कार्रवाई कर रहा है।आईटी विभाग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, इस कार्रवाई में अब तक 650 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय अनियमितताओं का पता चला है। टैक्स चोरी के आरोपों में विभाग की कार्रवाई के तीन दिनों के बाद इस मामले पर तापसी पन्नू ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली है। उन्होंने एक के बाद एक लगातार तीन ट्वीट किए। अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा- 'कथित' बंगले की चाबी जो पेरिस में है, क्योंकि गर्मियों की छुट्टियों वहां मनाती हूं।
दूसरे ट्वीट में लिखा, 'कथित पांच करोड़ रुपये की रसीद जो भविष्य के लिए है। इससे पहले उस पैसे से इनकार नहीं किया गया था’। इसके साथ उन्होंने गुस्से वाली इमोजी भी शेयर की है। दरअसल, अधिकारियों के हवाले से यह दावा किया गया था कि तापसी पन्नू को पांच करोड़ का नकद भुगतान किया गया था और उसकी रसीद उनके घर से मिली है। अपने तीसरे ट्वीट में तापसी ने लिखा , 'माननीय वित्त मंत्री के मुताबिक, 2013 में मेरे यहां छापे पड़े थे। अब 'सस्ती कॉपी' नहीं।'