TAANDAV विवाद: करणी सेना का ऐलान, कलाकारों और निर्देशकों की जीभ काटकर लाने वाले को देंगे 1 करोड़
महाराष्ट्र करणी सेना के प्रमुख प्रमुख अजय सिंह सेंगर ने कहा कि तांडव वेब सीरीज के कलाकारों और निर्देशक की जीभ काटकर लाने वालों को महाराष्ट्र करणी सेना इनाम के तौर पर 1 करोड़ रुपए देगी.
अभिनेता सैफ अली खान की वेब सीरिज़ ‘तांडव’(Taandav) रिलीज़ होते ही विवादों के भंवर में फंस गई थी। फिल्म के निर्माता, निर्देशक और कलाकारों पर हिंदू देवी-देवाताओं का मज़ाक उड़ाने का आरोप लगा था। हांलाकि निर्देशक अली अब्बास ज़फर(Ali Abbas Zafar) पूरी कास्ट एंड क्रू की तरफ से माफी मांग चुके हैं। साथ ही वेब सीरिज़ से विवादित दृश्यों को भी हटा दिया गया है। लेकिन लोगों को का गुस्सा अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है।सोमवार को महाराष्ट्र करणी सेना के एक नया ऐलान करके बड़ा बखेड़ा खड़ा कर दिया. दरअसल महाराष्ट्र करणी सेना के प्रमुख प्रमुख अजय सिंह सेंगर ने कहा कि तांडव वेब सीरीज के कलाकारों और निर्देशक की जीभ काटकर लाने वालों को महाराष्ट्र करणी सेना इनाम के तौर पर 1 करोड़ रुपए देगी.
इस बात से आहत है करणी सेना
उन्होंने कहा कि मुसलमानों ने मोहम्मद पैंगबर का अपमान करने वाले कमलेश तिवारी का घर में घुसकर गला काट दिया था. साथ ही कहा कि जब इनको धर्म को लेकर इतना अभिमान और गर्व है तो हमको क्यों नहीं. अजय सिंह सेंगर ने कहा कि तांडव के निर्माता-निर्देशक ने माफी जरूर मांगी है, लेकिन उन्होंने कमलेश तिवारी को माफ नहीं किया तो हम क्यों माफ करेंगे.
बता दें कि तांडव विवाद में यूपी में मामला दर्ज हुआ है. मामले में दर्ज हुई एफआईआर के बाद जांच करने मुंबई पहुंची लखनऊ पुलिस की टीम ने 23 जनवरी को इससे जुड़े 3 लोगों के लिखित बयान दर्ज किए हैं. शुक्रवार को जिन 3 लोगों के बयान लखनऊ पुलिस की टीम ने दर्ज किए, उनमें इस वेब सीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar), राइटर गौरव सोलंकी (Gaurav Solanki) और निर्माता हिमांशु मेहरा (Himanshu Mehra) का नाम शामिल है. अमेजॉन प्राइम की हेड अपर्णा पुरोहित के दिल्ली में होने की वजह से उनका बयान दर्ज नहीं हो सका था. इसके साथ ही अन्य राज्यों में भी तांडव को लेकर विरोध चल रहा है.