Syed Mushtaq Ali Trophy: सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों का ऐलान, तमिलनाडु से भिड़ेगा राजस्थान

टी20 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चारों टीमों का ऐलान हो गया है। इसमें पंजाब, तमिलनाडु, बड़ौदा और राजस्थान की टीम का नाम शामिल है।

Syed Mushtaq Ali Trophy:  सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों का ऐलान, तमिलनाडु से भिड़ेगा राजस्थान

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021 के सीजन अब सिर्फ तीन मुकाबले बाकी हैं। इनमें से दो सेमीफाइनल हैं, जबकि एक फाइनल मुकाबला है। ये सभी मुकाबले अहमदाबाद के मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। गुरुवार को इस टी20 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चारों टीमों का ऐलान हो गया है। इसमें पंजाब, तमिलनाडु, बड़ौदा और राजस्थान की टीम का नाम शामिल है।


BCCI ने सेमीफाइनल मुकाबलों का लाइन अप जारी कर दिया है। सेमीफाइनल में राजस्थान का मुकाबला तमिलनाडु से होगा। जबकि पंजाब की टीम बड़ौदा से भिड़ेगी। दोनों मुकाबले 29 जनवरी को मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला इसी मोटेरा स्टेडियम में 31 जनवरी को होगा।

मंगलवार 26 जनवरी को पंजाब और तमिलनाडु की टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी, जबकि बुधवार 27 जनवरी को मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में ही बड़ौदा और राजस्थान की टीम ने क्वार्टर फाइनल जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। 

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चारों टीमें राजस्थान, तमिलनाडु, बड़ौदा और पंजाब हैं। 29 जनवरी को पहले सेमीफाइनल मुकाबले में राजस्थान और तमिलनाडु आमने-सामने होंगी। यह मैच दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा। जबकि दूसरा सेमीफाइनल शाम 7 बजे से होगा। अगर टूर्नामेंट के अभी तक के सफर को देखा जाए तो राजस्थान और तमिलनाडु का मुकाबला खासा रोमांचक रहने की उम्मीद है।

तमिलनाडु टीम कीे बल्लेबाजी अभी तक अच्छी रही है, तो राजस्थान के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। क्वार्टरफाइनल मुकाबले में भी राजस्थान के गेंदबाजों ने बिहार की टीम को रनों के लिए तरसा दिया। यही कारण रहा कि 6 विकेट शेष रहने के बाद भी बिहार लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई। बिहार के खिलाफ आशा के अनुरूप राजस्थान के उप कप्तान महिपाल लोमरोर ने तूफानी पारी खेली और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। लेकिन तमिलनाडु की बल्लेबाजी टूर्नामेंट में बेहद मजबूत रही है।


ऐसे में राजस्थान के टाॅप आर्डर को बड़ी साझेदारी करनी होगी। जिस तरह से राजस्थान के कम से कम 3 गेंदबाज हर मैच में प्रभावी गेंदबाजी कर रहे हैं। उसी तर्ज पर बल्लेबाजों में से भी कम से कम 3 को बड़ा स्कोर बनाना होगा और रन गति तेज रखनी होगी। क्योंकि बिहार के खिलाफ Syed Mushtaq Ali Trophy 2021 के क्वार्टर फाइनल में भी राजस्थान अच्छी शुरूआत का लाभ नहीं उठा पाया। अगर लोमरोर ने बड़ी पारी नहीं खेली होती, तो राजस्थान परेशानी में फंस सकता था।

आईपीएल टीमें निश्चित रूप से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर नजर रखेंगी। नीलामी में उनकी बोली लगाई जा सकती है। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और बल्लेबाज खुद को साबित कर सकते हैं और आईपीएल नीलामी को देख सकते हैं। 18 फरवरी से नीलामी प्रक्रिया होगी। हालांकि इस बार कोई बड़ी नीलामी नहीं होगी, लेकिन खेल खेलने वाले खिलाड़ियों पर हमेशा नजर रहती है। पेशेवर क्रिकेट पहली बार अहमदाबाद के नए मोटेरा स्टेडियम में खेला जा रहा है। पिच बल्लेबाजों की मदद करती है लेकिन स्पिनरों के खिलाफ बड़े शॉट लेना इतना आसान नहीं है।