Swiss Open: बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंची आंध्र प्रदेश के रैंकीरेड्डी और अश्विन की जोड़ी
भारतीय जोड़ी ने इंडोनेशिया के हाफिज फैजल और ग्लोरिया इमानुएल विजाजा की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 21-18, 21-10 से शिकस्त देकर अपने अभियान का आगाज किया।
भारत की ओर से सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने Swiss Badminton Open में अपने अभियान का शानदार आगाज किया। इन दोनों खिलाड़ियों की जोड़ी ने Swiss Badminton Open के मिश्रित युगल के पहले ही दौर में शानदार जीत हासिल की। भारतीय जोड़ी ने इंडोनेशिया के हाफिज फैजल और ग्लोरिया इमानुएल विजाजा की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 21-18, 21-10 से शिकस्त देकर अपने अभियान का आगाज किया।
दूसरे दौर में रैंकीरेड्डी और अश्विन का सामना इंडोनेशिया के रिनोव रिवाल्डी और पिथा हैनिंगत्यास मेंटारी की जोड़ी से होगा जिन्होंने पहले दौर में नीदरलैंड की जोड़ी वान डेर लेक और देओबा जिले की जोड़ी को 21-13, 21-15 से हराया। भारतीय जोड़ी ने इससे पहले जनवरी में हुए थाईलैंड ओपन में भी फैजल और विदजाजा की जोड़ी को हराया था।
इस बीच प्रणव जैरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को तीसरी सीड इंग्लैंड की जोड़ी मार्कस एलिस और लौरेन स्मिथ ने 39 मिनट में 21-18, 21-15 से हराया। चोपड़ा मार्च 2020 में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के बाद पहली बार खेल रहे थे। स्विस ओपन के पहले दिन सिर्फ मिश्रित युगल के मुकाबले खेले गए। भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी पीवी सिंधू, सायना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत बुधवार से अपनी चुनौती पेश करेंगे।
महज 38 मिनट में जीता पहला मुकाबला
बासेल में मंगलवार से शुरू हुए वर्ल्ड टूर के सुपर 300 टूर्नामेंट में सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने सिर्फ 38 मिनट में ही Swiss Badminton Open का अपना पहला मुकाबला जीत लिया और दूसरे दौर में पहुंच गए। उधर मिश्रित युगल के अन्य मुकाबले में भारत की प्रणव जेरी चोपड़ा और सिक्की रेड्डी को इंग्लैंड की जोड़ी से 18-21 और 15-21 से पराजय का सामना करना पड़ा।