Mukesh Ambani के घर के बाहर संदिग्ध कार मिलने से मचा हड़कंप, मिली चिट्ठी, लिखा- मुकेश भाई, ये तो सिर्फ ट्रेलर! पूरा इंतजाम हो गया है’
गुरुवार देर शाम एंटीलिया से कुछ ही दूरी पर एक संदिग्ध कार मिली थी जिससे 20 जिलेटिन की छड़ें बरामद की गई थीं
देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के बंगले एंटीलिया के पास विस्फोटक सामग्री मिलने के बाद से मुंबई में हड़कंप मच गया है। पुलिस अलर्ट है और मुंबई के सभी चेकपोस्ट पर आने-जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। गुरुवार देर शाम एंटीलिया से कुछ ही दूरी पर एक संदिग्ध कार मिली थी जिससे 20 जिलेटिन की छड़ें बरामद की गई थीं। आनन-फानन में पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने वहां पहुंचकर कार को अपने कब्जे में ले लिया था। मुकेश अंबानी के बंगले के बाहर सुरक्षा भी बढ़ाकर किलेबंदी कर दी गई।
वहीं क्राइम ब्रांच और एटीएस इस मामले को खंगालने में जुटे हैं। इस बीच गाड़ी से जो चिट्ठी बरामद की गई थी, उससे बड़ा खुलासा हुआ है। संदिग्ध गाड़ी में मिली चिट्ठी में कहा गया है, ‘ये तो सिर्फ एक ट्रेलर है. नीता भाभी, मुकेश भैया, ये तो सिर्फ एक झलक है। अगली बार सामान पूरा होकर तुम्हारे पास आएगा और पूरा इंतजाम हो गया है।’
बता दें कि मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि संदिग्ध कार की जांच की गई, जिसमें विस्फोटक सामग्री बनाने में इस्तेमाल होने वाली जिलेटन छड़ें बरामद हुई हैं। हालांकि इन्हें असेंबल नहीं किया गया था। मामले में आगे की जांच जारी है। सूत्रों के मुताबिक, जिस जिगह पर विस्फोटक सामग्री मिली है, उसी के आसपास मुकेश अंबानी का घर है। कार से जिलेटिन छड़ें बरामद होने के बाद मुंबई पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। उनके घर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। जिलेटिन एक खतरनाक विस्फोटक सामग्री है। टेक्निकल भाषा में इसे नाइट्रोसेल्यूलोज या गन कॉटन भी बोला जाता है।
मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटक मिलने पर मुंबई पुलिस तुरंत ऐक्शन में आ गई। पुलिसकर्मी चेकपोस्ट में तैनात रहे और रातभर वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया गया।