Sushant Singh Rajput Case : क्या है सुशांत सिंह की मौत का रहस्य,  ED  ने शुरू की पैसों की लेनदेन की जांच

ड्रग्स केस की जांच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी NCB के पास है

Sushant Singh Rajput Case : क्या है सुशांत सिंह की मौत का रहस्य,  ED  ने शुरू की पैसों की लेनदेन की जांच

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत एक रहस्य बनकर रह गई है। https://checkbrand.online/  के मुताबिक सुशांत की मौत के 5 महीने बाद भी सोशल मीडिया में वे ट्रेंड कर रहे हैं। आज भी लोग सुशांत सिंह के मौत की वजह जानना चाहते है। यह लोकप्रिय अभिनेता खुदखुशी कर सकता है इस पर आज भी लोग भरोसा नहीं करते। CBI लगातार इस मामले में जाच कर रही है। वहीं ED भी पैसों की लेन-देन की जांच  कर रहा है। ड्रग्स केस की जांच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी NCB के पास है। इन तीनों एजेंसियों की जांच में अब तक जो निकला है वो उन तमाम कहानियों से बिल्कुल अलग है जो पिछले कुछ दिनों से मीडिया और सोशल मीडिया में सुनाई जा रही हैं। TRP की रेस में कुछ चैनल रिया चक्रवर्ती  को खलनायक बनाने में जुटे हैं तो कुछ सुशांत सिंह राजपूत को, लेकिन पूरी सच्चाई दोनों ही नहीं दिखा रहे। सच के साथ एक समस्या होती है कि वो कड़वा होता है।

सुशांत की मौत के मामले में जांच एजेंसियों के सूत्रों का कहना है कि उन्हें अब तक अभिनेता की हत्या का कोई सुराग नहीं मिला है। जो तथ्य सामने आए हैं उनके मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की है। इसमें भी किसी गड़बड़ी के सबूत नहीं हैं। जांच में पता चला है कि 7-8 महीने से सुशांत बहुत ज्यादा ड्रग्स लेने लगे थे। वो 20 से 25 बड्स तक लिया करते थे। इतनी डोज बहुत बड़े ड्रग्स एडिक्ट ही ले पाते हैं। मार्च 2020 की रिया और शौविक चक्रवर्ती की एक चैट में शौविक ये बता रहे हैं कि हम 5 ग्राम बड्स ला सकते हैं जिससे 20 गांजा (doobs) बन सकती है। Buds यानी गांजा और Doobs यानी गांजे को भरकर बनाई गई सिगरेट।