सुरेश रैना को IPL 2022 में मिली बड़ी जिम्मेदारी, पहली बार करेंगे ये काम

प्रसारणकर्ता ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का वेलकम अनोखे अंदाज में किया है.

सुरेश रैना को IPL 2022 में मिली बड़ी जिम्मेदारी, पहली बार करेंगे ये काम

सुरेश रैना के फैंस के लिए खुशखबरी है. टीम इंडिया के इस पूर्व बल्लेबाज की आईपीएल 2022 में एंट्री हो गई है. ‘मिस्टर आईपीएल’  के नाम से फेमस रैना इस बार आईपीएल में बतौर खिलाड़ी मैदान पर नहीं दिखेंगे, बल्कि वह कॉमेंट्री बॉक्स की शोभा बढ़ाते हुए नजर आएंगे. यानी रैना आईपीएल के 15वें सीजन में बतौर हिंदी कमेंटेटर के रूप में दिखाई देंगे. इसकी पुष्टि आईपीएल के आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया के जरिए की है. प्रसारणकर्ता ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का वेलकम अनोखे अंदाज में किया है.

सुरेश रैनाआईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. उन पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने दांव नहीं लगाया था. पिछले सीजन चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने वाले रैना पहली बार आईपीएल की नीलामी में नहीं बिके. हालांकि यह पहला मौका है जब वह इस टी20 लीग में कॉमेंट्री करेंगे. रैना टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री के साथ कॉमेंट्री बॉक्स साझा करते हुए दिखेंगे. टीम इंडिया के हेड कोच पद से शास्त्री का कार्यकाल आईसीसी विश्व कप 2021 के बाद खत्म हो गया था.