Women's T20 Challenge: सुपरनोवाज की युवा गेंदबाज राधा यादव ने ट्रेलब्लेजर्स की बल्‍लेबाजी को हिला कर रख दिया

राधा ने 4 ओवर में 4 की इकोनॉमी से 16 रन देकर पांच विकेट लिए. इसी के साथ राधा यादव महिला टी20 चैलेंज में पांच विकेट के क्‍लब में शामिल होने वाली पहली गेंदबाज बन गई है.

Women's T20 Challenge: सुपरनोवाज की युवा गेंदबाज राधा यादव  ने ट्रेलब्लेजर्स की बल्‍लेबाजी को हिला कर रख दिया

Women’s IPL 2020 में आज फाइनल मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की सुपरनोवाज और स्मृति मंधाना की ट्रेलब्लेजर्स शारजाह में आमने-सामने खेल रही है। पिछले दो सीजन से लगातार खिताब जीत रही सुपरनोवाज के पास आज हैट्रिक लगाने का मौका होगा। वहीं, ट्रेलब्लेजर्स फाइनल जीतकर खिताबी जीत का अपना खाता खोलना चाहेगी।


महिला टी20 चैलेंज के फाइनल में सोमवार को 20 साल की युवा गेंदबाज राधा यादव ने अपनी गेंदबाजी से हर किसी को हैरान कर दिया. सुपरनोवाज की गेंदबाज राधा ने अपनी घातक गेंदबाजी से ट्रेलब्लेजर्स की बल्‍लेबाजी को हिला दिया, ट्रेलब्लेजर्स निर्धारित ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 118 रन ही बना पाई. राधा ने 4 ओवर में 4 की इकोनॉमी से 16 रन देकर पांच विकेट लिए. इसी के साथ राधा यादव महिला टी20 चैलेंज में पांच विकेट के क्‍लब में शामिल होने वाली पहली गेंदबाज बन गई है.राधा यादव ने दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, हरलीन देओल, सोफी और झूलन गोवस्‍वामी को अपना शिकार बनाया.


Women’s IPL 2020 फाइनल से पहले सीजन के तीसरे मुकाबले में सुपरनोवाज और ट्रेलब्लेजर्स आमने-सामने हुईं थीं। रोमांचक मुकाबले में हरमनप्रीत की टीम ने मंधाना की टीम को 2 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। सुपरनोवाज की इस जीत के साथ मिताली राज की वेलोसिटी को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था।