Coronavirus In India : दूसरी लहर के ठीक पहले राज्यों ने बंद कर दिए थे कोविड सेंटर, पैक कर दिए थे वेंटिलेटर

कहीं ऑक्‍सीजन  कमी है तो कहीं मरीजों के लिए अस्‍पतालों में बेड कम पड़ने लगे हैं

Coronavirus In India : दूसरी लहर के ठीक पहले राज्यों ने बंद कर दिए थे कोविड सेंटर, पैक कर दिए थे वेंटिलेटर

 देश में कोरोना  की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा दिया है। देश के सभी राज्‍यों में एक जैसी स्थिति दिखाई दे रही है। कहीं ऑक्‍सीजन  कमी है तो कहीं मरीजों के लिए अस्‍पतालों में बेड कम पड़ने लगे हैं। हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या रिकॉर्ड तोड़ रही है और देश की स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं की सांस फूलने लगी है। आखिर ऐसा क्‍या हुआ कि पिछले साल से भी इस साल की स्थिति ज्‍यादा खराब दिखाई दे रही है।

देश के ज्‍यादातर राज्‍यों ने ये मान लिया था कि कोरोना का संक्रमण अब खत्‍म हो गया है। कोरोना के मरीज न होने के कारण राज्‍य सरकारों ने जो कोविड सेंटर पिछली बार तैयार किए थे उसे बंद कर दिया। बताते हैं कि ज्‍यादातर राज्‍यों में जनवरी के महीने में ही कोविड सेंटर बंद कर दिए गए थे और वहां लगे वेंटिलेटर और मशीनों को पैक कर दिया गया। हालात ये हुए कि दूसरी लहर ने जब अपना असर दिखाना शुरू किया तो देश की स्थिति उसी तरह से दिखाई दे रही है जैसा कोरोना की पहली लहर के दौरान दिखाई दे रही थी।