‘राष्ट्रवाद’ पर गर्म प्रदेश की सियासत: पायलट के हाफ पैंट वाले बयान पर शेखावत ने किया पलटवार, कहा- कांग्रेस नेता 'एक परिवार' के अलावा कुछ नहीं सोचते

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने पायलट के बयान को कटघरे में रखते हुए उनपर और कांग्रेस पार्टी पर पलटवार किया है।

‘राष्ट्रवाद’ पर गर्म प्रदेश की सियासत: पायलट के हाफ पैंट वाले बयान पर शेखावत ने किया पलटवार, कहा- कांग्रेस नेता 'एक परिवार' के अलावा कुछ नहीं सोचते

पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और राष्ट्रवाद को लेकर दिए गए एक बयान को लेकर भाजपा उनपर हमलावर हो गई है। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने पायलट के बयान को कटघरे में रखते हुए उनपर और कांग्रेस पार्टी पर पलटवार किया है।  रविवार को कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट की ओर से निकर पहन कर नागपुर से भाषण देना राष्ट्रवाद नहीं है, के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि हमारा राष्ट्रवाद हमारे काम में और हमारे दिल में है, और हमारे कार्यों से झलकता है,  न कि निकर में. लेकिन कांग्रेस नेताओं से यह उम्मीद करना कि वह परिवार से परे कुछ भी जानना चाहते हैं, चाहे वह राष्ट्र हो या राष्ट्रवाद, वह उतने ही निरर्थक हैं जितना कि बयान देते हैं. 

कांग्रेस के किसान बचाओ देश बचाओ आंदोलन के दौरान सचिन पायलट ने जयपुर में कहा था कि किसानों के हक की बात करना असली राष्ट्रवाद है और जो नागपुर से हाफ पैंट (Half-Pants) पहनकर भाषण देते हैं, वह राष्ट्रवाद नहीं है. वहीं शेखावत ने कोरोना वैक्सीन को लेकर कांग्रेस की ओर से दिए गए बयान को लेकर भी निशाना साधा है. शेखावत ने कहा कि कांग्रेस के DNA में भ्रम फैलाने का वायरस है. जिसकी वैक्सीन जनता बनाएगी !!

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि कहा कि कांग्रेस के डीएनए में भ्रम फैलाने का वायरस है, जिसकी वैक्सीन जनता बनाएगी. बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री ने निवाई से कांग्रेस विधायक प्रशांत बैरवा के कोरोना वैक्सीन को लेकर दिए बयान के वीडियो पर यह ट्वीट किया.