मध्य प्रदेश के बाद बिहार पहुंचेंगे स्टार प्रचारक सचिन पायलट, 29 अक्टूबर को जनसभा को करेंगे संबोधित
कांग्रेस ने महागठबंधन के प्रचार अभियान में अपने बड़े नेताओं को उतार कर पूरी ताकत झोंकने की रणनीति बनाई
बिहार में चुनाब अभियान काफी जोर सर से चल रहा है, जिसके साथ ही महागठबंधन की उम्मीदें भी परवान चढ़ने लगी है। चुनावी मिजाज को लेकर पार्टी के अंदरूनी सर्वे और जमीनी फीडबैक से उत्साहित कांग्रेस ने महागठबंधन के प्रचार अभियान में अपने बड़े नेताओं को उतार कर पूरी ताकत झोंकने की रणनीति बनाई है। महागठबंधन ने बिहार चुनाब में अपने स्टार प्रचारकों को चुनाबी मैदान में उतरने का फेसला किया है, राहुल गाँधी ने चुनावी सभाएं शुरू कर दी हैI लेकिन पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों और मुख्यमंत्रियों को प्रचार अभियान में उतारने के लिए तैयार है। कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में राजस्थान के युवा सचिन पायलट का नाम भी शामिल है।
सचिन पायलट बिहार चुनाव को लेकर अपने बयान में कह चुके हैं कि बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद परिवर्तन होगा और निश्चित रूप से कांग्रेस-आरजेडी की साझा सरकार बनेगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कथित सुशासन की पोल पूरी तरह से खुल चुकी है। कोरोना काल में श्रमिकों को पूरी तरह उनके अपने हाल पर छोड़ दिया था और कोटा में जो बच्चे फंसे हुए थे, उनको लाने से मना कर दिया था। जिस सुशासन की बात वह करते हैं। उसका पूरी तरह खुलासा हो चुका है। बहरहाल बिहार में कहीं न कहीं सत्ता विरोधी भावनाएं जोर पकड़ रही हैं और महागठबंधन को इसका सियासी फायदा मिल सकता है।
सचिन पायलट ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में बीजेपी एक्सपोज हो चुकी है. बिहार में सत्ता परिवर्तन होगा. वहां कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी. वही सचिन पायलट, 29 अक्टूबर को बिहार पीसीसी कार्यलय से दोपहर 12:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। उसके बाद दोपहर दो बजे पटना साहिब विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे।