हरदोई में अस्पताल से स्टाफ गायब, डॉक्टर की कुर्सी पर आराम फरमा रहा कुत्ता, AAP ने बोला हमला
अस्पताल के अंदर स्टाफ दिखाई नहीं दे रहा हैं और डॉक्टर की कुर्सी पर बैठकर कुत्ता आराम फरमा रहा है. यह वाकया हरदोई के अहिरौरी स्वास्थ्य केंद्र, जिसका वीडियो भी वायरल हो गया है.
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो राज्य की योगी सरकार के 'चिकित्सा मॉडल' पर सवालिया निशान खड़े करता है. हरदोई में सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं बदहाली की कगार पर हैं. स्थिति ये है कि अस्पताल के अंदर स्टाफ दिखाई नहीं दे रहा हैं और डॉक्टर की कुर्सी पर बैठकर कुत्ता आराम फरमा रहा है. यह वाकया हरदोई के अहिरौरी स्वास्थ्य केंद्र, जिसका वीडियो भी वायरल हो गया है. इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने योगी सरकार पर हमला बोला है.
बताया जा रहा है कि हरदोई जिले के अंदर सरकारी अस्पतालों में चिकित्सक समय से नहीं पहुंचते. कुछ ऐसे ही हरदोई के अहिरौरी स्वास्थ्य केंद्र में इमरजेंसी कक्ष के चिकित्सक नदारद थे. यहां कुछ मरीज चिकित्सक के आने का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान उनकी कुर्सी पर कुत्ता बैठा हुआ दिखाई दिया. बताया जाता है कि काफी देर तक लोग चिकित्सक का इंतजार करते रहे, लेकिन वह नहीं आए. तभी डॉक्टर की कुर्सी पर कुत्ते को बैठा हुआ देखकर वहां एक व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी राज्य की योगी सरकार पर हमलावर हो गई. आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने ट्वीट किया, 'आदित्यनाथ जी का चिकित्सा मॉडल, मुरादाबाद में महिला सर्जिकल वार्ड के बेड पर कुत्ता मिलता है. हरदोई में तो हद ही हो गई डाक्टर की कुर्सी पर डॉग बैठ गया.'
वहीं आप नेता सोमनाथ भारती ने ट्वीट किया, 'लो कर लो बात! यही बात बताने पर योगी आदित्यनाथ जी ने राजनीतिक विरोधियों पर FIR कर दिया और फिर अपनी पुलिस का दुरुपयोग कर जेल भेज दिया! शुक्र है कि बाबा साहेब का दिया संविधान अभी भी लागू है देश में, पता नहीं कब नागपुर वाला संविधान ये लागू कर दें.'