श्रीलंका की गायिका ने ममता बनर्जी को गाना किया समर्पित, पांच ही दिनों में गाना हुआ हिट
भारत समेत दुनिया के कई देशों में उनका गाना ट्रेंडिंग में है
श्रीलंका की गायिका योहानी दिलोका डी सिल्वा का गाना ‘मनिका मागे हिते’ लोगों की जुबान पर है। अब पश्चिम बंगाल में एक पिता-पुत्री की जोड़ी ने इस गाने का नया वर्जन ‘मा माटी मानुष हिते’ तैयार किया है। उन्होंने यह गाना राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को समर्पित किया है। अब आलम यह है कि महज 5 दिनों बाद ही यह गाना बड़ा हिट साबित हुआ है। ‘मनिका मागे हिते’ के चलते ही योहानी भी रातों-रात सितारा बन गई थीं। भारत समेत दुनिया के कई देशों में उनका गाना ट्रेंडिंग में है।
कारोबारी और सामाजिक कार्यकर्ता राजेश चक्रबर्ती और उनकी बेटी अपराजिता ने इस गाने का बंगाली वर्जन तैयार किया है। इसके बोल ममता बनर्जी के लोकप्रिय नारे ‘मा माटी मानुष’ पर आधारित हैं। गाना तैयार करने वाले बताते हैं कि इस गाने में टीएमसी सुप्रीमो के संघर्ष की कहानी के साथ-साथ लोगों से जुड़ी परियोजनाओं के बारे में बताया गया है। गाने में ‘लक्ष्मी भंडार’ और ‘स्वास्थ्य साथी’ जैसी योजनाओं का जिक्र है।