सट्टा कारोबार: जबलपुर में सटोरियों ने जमाई फील्डिंग

जबलपुर क्रिकेट सट्टे का बड़ा बाजार बन गया है, यहां पर छोटे-बड़े करीब 50 से ज्यादा सटोरिए सक्रिय है, जिन्हे आज से शुरु होने वाले मैच का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहा.

सट्टा कारोबार: जबलपुर में सटोरियों ने जमाई फील्डिंग

MP-जबलपुर में आईपीएल क्रिकेट के सट्टे को लेकर जहां क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह है तो दूसरी ओर जबलपुर के बड़े सटोरियों ने भी अपनी फिल्डिंग जमा ली है, जो आज शुभारम्भ के साथ ही अपने अपने काम में व्यस्त हो जाएगा, राजनैतिक संरक्षण में फलफूल रहे जबलपुर के सटोरियों के नागपुर से लेकर मुम्बई व दुबई तक कनेक्शन है, यहां तक कि जबलपुर के कुछ बड़े सटोरिए दुबई में जाकर बैठ गए है 

जबलपुर क्रिकेट सट्टे का बड़ा बाजार बन गया है, यहां पर छोटे-बड़े करीब 50 से ज्यादा सटोरिए सक्रिय है, जिन्हे आज से शुरु होने वाले मैच का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहा.

जबलपुर में ऐसे सटोरिए भी है जिन्हे राजनैतिक संरक्षण मिला हुआ है, सफेदपोशों के साए में सटोरियों द्वारा आज से धड़ल्ले से सट्टा खिलाया जाएगा, कहा जाता है कि पहले तो सट्टे की बुकिंग को नागपुर व मुम्बई के सटोरियों को पलटाया जाता रहा, लेकिन अब जबलपुर में ही बड़े सटोरियों द्वारा खाईबाजी की जा रही है, शहर के तीन से चार बड़े सटोरिए तो पुलिस की नजर में है, जिनकी चर्चा भी शहर में है लेकिन उन पर हाथ डालने की हिम्मत नहीं की जा रही है,

आज जबलपुर में ही करीब सौ करोड़ रुपए से ज्यादा कारोबार जबलपुर में हो जाएगा, हर गेंद पर, हर शॉट पर , हर ओव्हर पर दांव लगाए जाएगें, टीवी से चिपके सटोरिए ग्राहकों की मोबाइल फोन पर बुकिंग लेगें, जो पूरी तरह से रिकार्ड की जाएगी.

जबलपुर के बड़े तीन चार सटोरियों ने दमोह, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, सिवनी, डिंडौरी, मंडला के सटोरियों को भी अपने साथ जोड़ लिया है, इन शहरों से बुकिंग कर जबलपुर के सटोरियों को भेजी जाती है. जिससे यह बात तो साफ हो गई कि जबलपुर क्रिकेट सट्टे का बड़ा हब बन गया है.