खुशखबरीः प्रयागराज माघ मेले के लिए स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन
पूर्वोत्तर रेलवे ने उत्तर प्रदेश प्रयागराज माघ मेला के मद्देनजर विशेष रेल गाड़ियों का संचालन करेगी।
पूर्वोत्तर रेलवे ने उत्तर प्रदेश प्रयागराज माघ मेला के मद्देनजर विशेष रेल गाड़ियों का संचालन करेगी। इस बाबत जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि माघ मेले प्रमुख स्नान दिवसों पर तीर्थ यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा कई विशेष गाड़ियों का संचलन करेगी जिनमें सभी डिब्बे आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा यात्रा करने वालों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
मेला स्पेशल गाड़ी संख्या-05151-11,16, 27 एवं 11 मार्च को मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन से 06:00 बजे,कछवां रोड से 06:40 बजे, माधोसिंह से 07:13 बजे, ज्ञानपुर रोड से 07:40 बजे, हंडिया खास से 08:32 बजे, सैदाबाद से 08:48 बजे, झूँसी से 09:35 बजे छुटकर 10:30 पर प्रयागराज रामबाग स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार मेला स्पेशल गाड़ी संख्या-05154-11,16, 27 एवं 11 मार्च को प्रयागराज रामबाग स्टेशन से 07:20 बजे प्रस्थान कर झूँसी से 07:55 बजे,सैदाबाद से 08:10 बजे,हंडिया खास से 08:22 बजे, ज्ञानपुर रोड से 09:20 बजे,माधोसिंह से 09:45 बजे, कछवां रोड से 10:00 बजे छूटकर 10:50 बजे मंडुवाडीह स्टेशन पहुंचेगी।
मेला स्पेशल गाड़ी संख्या-05156- 11 फरवरी को प्रयागराज रामबाग स्टेशन से 09:00 बजे प्रस्थान कर झूँसी से 09:25 बजे, हंडिया खास से 09:50 बजे, ज्ञानपुर रोड से 10:17 बजे, माधोसिंह से 10:45 बजे, मंडुवाडीह से 11:40 बजे, वाराणसी जं से 12:10 बजे, वाराणसी सिटी से 12:30 बजे, सारनाथ से 12:42 बजे, औड़ीहार से 13:05 बजे, सादात से 13:30 बजे, जखनियाँ से 13:47 बजे, दुल्लहपुर से 13:57 बजे, मऊ से 14:30 बजे, किरिहरापुर से 15:07 बजे,बेल्थरारोड से 15:26 बजे,सलेमपुर से 15:49 बजे प्रस्थान कर 16:00 बजे भटनी जं स्टेशन पहुंचेगी।
गौरतलब है कि उक्त विशेष गाड़ियों का संचलन यात्रियों की उपलब्धता पर निर्भर है। मेला यात्रियों की अनुपलब्धता पर विशेष मेला गाड़ी को किसी भी समय निरस्त किया जा सकता है। मेला अधिकारी के आदेश पर किसी भी समय विशेष मेला गाड़ी को यात्रियों की उपलब्धता पर चलाया जा सकता है ।