सौरव गांगुली ने कोलकाता में राज्यपाल जगदीप धनखड़ से की मुलाकात, कहा- गवर्नर की इच्छा हो तो मुलाकात करनी पड़ती है

अब सोमवार को जब सौरव से उनके राजनीति में आने की अटकलों पर सवाल हुआ

सौरव गांगुली ने कोलकाता में राज्यपाल जगदीप धनखड़ से की मुलाकात, कहा- गवर्नर की इच्छा हो तो मुलाकात करनी पड़ती है

पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। बीते दिन सौरव गांगुली ने कोलकाता में राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। अब सोमवार को जब सौरव से उनके राजनीति में आने की अटकलों पर सवाल हुआ, तो उन्होंने कहा कि अगर राज्यपाल आपसे मिलना चाहते हैं तो आपको मिलना होता है।

जानकारी हो कि सौरव गांगुली को लेकर लंबे वक्त से कयास लगाया जा रहा है कि वो भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, सौरव की ओर से हर बार इस सवाल को टाला गया है। ऐसे में बंगाल में जारी राजनीतिक हलचल के बीच जब बीते दिन उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की, तो फिर से अटकलें होने लगीं। लेकिन सौरव गांगुली का कहना है कि राज्यपाल ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया था, इसे यहां तक ही सीमित रखें।


रविवार को सौरव गांगुली ने बंगाल के राज्यपाल से मुलाकात की, तो सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह के साथ एक मंच पर दिखे। दिल्ली के कोटला मैदान में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की मूर्ति का अनावरण किया गया है, जहां अमित शाह, सौरव गांगुली एक साथ दिखे। पश्चिम बंगाल में मई 2021 के आसपास चुनाव होना है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी सौरव गांगुली को बंगाल में अपना मुख्यमंत्री पद का चेहरा लगा सकती है. हालांकि, ना ही सौरव गांगुली ने और ना ही बीजेपी ने इस बात की पुष्टि की है।