सोनिया ने SC/ST स्कीम पर CM उद्धव को लिखा पत्र, संजय राउत बोले-कोई दबाव नहीं

संजय राउत ने कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी का एक एजेंडा सामने आया है जो महाराष्ट्र और राज्य के लोगों के हित में है, तो इसका स्वागत किया जाना चाहिए। यह कोई दबाव की राजनीति नहीं है

सोनिया ने SC/ST स्कीम पर CM उद्धव को लिखा पत्र, संजय राउत बोले-कोई दबाव नहीं

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए कल्याणकारी योजनाओं को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है। इस पर शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि ये अच्छी बात है। संजय राउत ने कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी का एक एजेंडा सामने आया है जो महाराष्ट्र और राज्य के लोगों के हित में है, तो इसका स्वागत किया जाना चाहिए। यह कोई दबाव की राजनीति नहीं है।

संजय राउत ने कहा, "सोनिया गांधी यूपीए की अध्यक्ष हैं. सोनिया गांधी और शरद पवार की महाराष्ट्र विकास अघाड़ी की सरकार बनाने में अहम भूमिका थी। महा विकास अघाड़ी की जब सरकार बनी तो न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार किया गया था। महागठबंधन सरकार न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर आधारित है. हालांकि कोरोना वायरस के कारण न्यूनतम साझा कार्यक्रम का काम लंबित है। कोरोना के कारण सरकार पर बहुत अधिक काम का बोझ बढ़ गया है।" उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन का कोई दबाव नहीं है।
   
हाल ही में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा था और याद दिलाया था कि महाराष्ट्र में किस आधार पर सरकार बनाई गई थी ।महाराष्ट्र में तीन पार्टियों शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन में सरकार बनी है। बहरहाल, पत्र में सोनिया गांधी ने उद्धव ठाकरे को दलितों और आदिवासियों के लिए किए गए वादों की याद दिलाई। उन्होंने दलितों और आदिवासियों से संबंधित योजनाओं और बजटीय आवंटन को लेकर मुद्दों को भी उठाया था।