NEET-JEE&GST के मुद्दे पर सोनिया गांधी ने बुलाई कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों की बैठक
जेईई (मेन) और नीट परीक्षा का आयोजन सितंबर माह में निर्धारित है. जेईई (मुख्य) एक सितंबर से छह सितंबर के बीच आयोजित किया जाना है जबकि जेईई(एडवांस्ड) 27 सितंबर को आयोजित किया जाएगा.
देश में चल रहे ( नीट और जेईई परीक्षाओं के मुद्दे पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी आज बुधवार को कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगी। इसके साथ ही बैठक में राज्यों का बकाया जीएसटी पर भी चर्चा होगी।
इस मीटिंग में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे भी होंगे। बता दें कि महाराष्ट्र और झारखंड की सरकार में कांग्रेस भागीदार है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को पुष्टि की कि नीट और जेईई परीक्षा स्थगित नहीं की जाएगी और निर्धारित समय पर होगी।
1 अगस्त को केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा था कि कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से इकोनोमिक गतिविधियां रुकने के कारण जुलाई महीने में 87422 करोड़ रुपए का जीएसटी रिवेन्यू कलेक्शन हुआ था, जो पिछले साल के मुकाबले 14 परसेंट कम था. जुलाई महीने में नियमित निपटारे के बाद केंद्र सरकार और राज्य सरकारों को मिले कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए 39,467 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 40,256 करोड़ रुपये हैं.
जेईई (मेन) और नीट परीक्षा का आयोजन सितंबर माह में निर्धारित है. जेईई (मुख्य) एक सितंबर से छह सितंबर के बीच आयोजित किया जाना है जबकि जेईई(एडवांस्ड) 27 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. वहीं, नीट का आयोजन 13 सितंबर को होगा. शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा था कि जेईई (मुख्य) और नीट-यूजी की परीक्षाएं सितंबर में निर्धारित समय पर आयोजित की जाएंगी. जिसका छात्र विरोध कर रहे हैं.
परीक्षा के लिए नंबर ऑफ शिफ्ट्स भी बढ़ी
जेईई परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच होगी और नीट की परीक्षा 13 सितंबर को कराई जाएगी। जेईई मेन परीक्षा के लिए नंबर ऑफ शिफ्ट्स पहले आठ थी जिसे बढ़ा कर अब बारह कर दी गई हैं। यही नहीं प्रति शिफ्ट कैंडिडेट्स की संख्या घटाकर 1.32 लाख से 85,000 कर दी गई है। जेईई मेन परीक्षा का एडमिट कार्ड रिलीज हो चुका है। संभावना है कि नीट 2020 परीक्षा का एडमिट कार्ड भी इसी हफ्ते रिलीज हो जाएगा।