हरीश रावत की मांग सोनिया गांधी और मायावती को मिले भारत रत्न, बसपा प्रमुख हुई नाराज
इसके लिए रावत ने महिला सशक्तिकरण का हवाला दिया है, हालांकि, बसपा ने रावत की कोशिशों पर सवाल उठाए हैं
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चाहते हैं कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और बसपा प्रमुख मायावती को भारत रत्न दिया जाए। उन्होंने सोशल मीडिया ट्वीट भारत सरकार से दोनों को पुरस्कार दिए जाने की मांग की है। इसके लिए रावत ने महिला सशक्तिकरण का हवाला दिया है। हालांकि, बसपा ने रावत की कोशिशों पर सवाल उठाए हैं। पार्टी ने आरोप लगाया कि ये जनता को बेवकूफ बनाने की रणनीति है।
दरअसल रावत ने कहा कि सोनिया गांधी और मायावती ने महिला सशक्तिकरण में बड़ा योगदान दिया है।' उन्होंने कहा, 'सोनिया और मायावती दोनों बड़ी राजनेता हैं। सोनिया गांधी की राजनीति से एक बार कोई असहमत हो सकता है, लेकिन महिला सशक्तिकरण में उनके किए कामों को नकार नहीं सकता।' रावत के अनुसार, आज उन्हें नारीवाद की मूर्ति के रूप में देखा जाता है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रावत ने मायावती की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'इसी तरह मायावती ने दबे और पिछड़े वर्ग के हक में आवाज उठाई। इसके अलावा उन लोगों में विश्वास की भावना जगाई है'। कांग्रेस नेता ने अपील की है कि इस साल भारत सरकार को दोनों महिलाओं का भारत रत्न देकर सम्मान करना चाहिए। रावत की इस मांग के बाद सियासत शुरू हो गई है।