गुजरात: राजकोट के एक कोविड अस्पताल में लगी भीषण आग, 6 मरीजों की झुलस कर मौत

उदय शिवानंद कोविड अस्पताल के आईसीयू वार्ड में लगी इस आग से पांच कोरोना मरीजों की जलकर मौत हो गई जबकि एक मरीज ने बाद में दम तोड़ दिया।

गुजरात: राजकोट के एक कोविड अस्पताल में लगी भीषण आग, 6 मरीजों की झुलस कर मौत

गुजरात के राजकोट जिले में गुरुवार को देर रात एक कोविड अस्पताल में भीषण अग्निकांड ने छह लोगों की जान ले ली। शहर के उदय शिवानंद कोविड अस्पताल के आईसीयू वार्ड में लगी इस आग से पांच कोरोना मरीजों की जलकर मौत हो गई जबकि एक मरीज ने बाद में दम तोड़ दिया। हादसे के संबंध में दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में कोरोना वायरस से पीड़ित जिन 30 अन्य मरीजों का इलाज चल रहा था, उन्हें सुरक्षित बचा लिया गया है. आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।

अस्पताल में आग लगने की जानकारी मिलते ही कई दमकलों को आग बुझाने के काम में लगाया गया, लेकिन तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। काफी देर बाद आग पर काबू पाया जा सका। अस्पताल में भर्ती कई मरीज भी इस हादसे में झुलस गए हैं और उन्हें दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है। अधिकारी ने बताया कि वहां से बचाए गए मरीजों को कोविड-19 के अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. गौरतलब है कि इसे पहले अगस्त में अहमदाबाद के चार मंजिला निजी अस्पताल की सबसे ऊपर की मंजिल पर आग लगने से कोविड-19 से पीड़ित आठ मरीजों की मौत हो गई थी.

फिलहाल कोई भी अधिकारी आग लगने के कारणों को लेकर कुछ नहीं बोल रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल बाकी मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने और अन्य कार्यों पर ध्यान दिया जा रहा है. बाद में आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जाएगा. अभी तक की जानकारी के मुताबिक आग की शुरुआत आईसीयू से हुई थी.