योगी आदित्यनाथ के खिलाफ शुभावती शुक्ला मैदान में, मुबारकपुर से 'अखिलेश यादव' को टिकट, जानें सपा की नई लिस्ट में किसका नाम
अखिलेश यादव ने 2017 में भी इसी सीट से चुनाव लड़ा था. समाजवादी पार्टी के मुखिया के नाम राशि होने की वजह से वे हमेशा चर्चा में भी रहते हैं.
आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी ने 24 प्रत्याशियों की नई लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर सदर सीट से बीजेपी के पूर्व प्रत्याशी उपेंद्र दत्त शुक्ला की पत्नी शुभावती शुक्ला को मैदान में उतारा है. इसके अलावा आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से अखिलेश यादव को टिकट दिया गया है. अखिलेश यादव ने 2017 में भी इसी सीट से चुनाव लड़ा था. समाजवादी पार्टी के मुखिया के नाम राशि होने की वजह से वे हमेशा चर्चा में भी रहते हैं.
समाजवादी पार्टी की नई लिस्ट में पांचवें, छठे और सातवें चरण के लिए प्रत्याशी घोषित किए गए हैं. आजमगढ़ के मुबारकपुर से अखिलेश यादव चुनाव लड़ेंगे। 2017 में भी अखिलेश यादव यहां से चुनाव लड़ चुके हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से इनका संबंध नहीं है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ शुभावती शुक्ला को टिकट गया है. बता दें स्वर्गीय स्वर्गीय उपेंद्र दत्त शुक्ला के परिवार की कुछ दिन पहले ही समाजवादी पार्टी में एंट्री हुई थी. उनकी पत्नी शुभावती शुक्ला के साथ ही बेटे अरविन्द दत्त शुक्ला और अमित दत्त शुक्ला ने भी सपा का दामन थामा था. अब पार्टी ने उन्हें योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है. इसके अलावा बलिया से नारद राय को मैदान में उतारा गया है.