#SushantSinghRajput : चार दिनों की न्यायिक हिरासत में शोविक, ड्रग टेस्ट नहीं कराएगा NCB

जिसके बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार को रिया, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती और सहयोगी सैमुअल मिरांडा के घर की तलाशी ली

#SushantSinghRajput : चार दिनों की न्यायिक हिरासत में शोविक, ड्रग टेस्ट नहीं कराएगा NCB

सुशांत सिंह राजपूत  का मामला तेजी से तूल पकड़ चुका है। कुछ दिन पहले रिया और उनके भाई के बीच ड्रग्स को लेकर हुई वाट्सएप चैट वायरल हुई थी। जिसके बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार को रिया, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती और सहयोगी सैमुअल मिरांडा के घर की तलाशी ली। इसके बाद शोविक और सैमुअल को हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। शनिवार को एनसीबी ने शोविक, मिरांडा और कैजन को अदालत में पेश किया। जहां से ब्यूरो को शोविक और मिरांडा की चार दिन की जबकि कैजन की 14 दिनों की न्यायिक हिरासत मिल गई है। 

इसके साथ ही सायन अस्पताल में शोविक, सैमुअल, जैद, कैजान का कोविड टेस्ट हुआ। NCB ने कहा कि शोविक-मिरांडा का अभी ड्रग टेस्ट नहीं कराएगा।


अदालत से एनसीबी को शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा की नौ सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत मिल गई है। वहीं कैजन की 14 दिन की न्यायिक हिरासत दी गई है। एनसीबी ने शोविक और मिरांडा की सात दिन की रिमांड मांगी है। वहीं शोविक चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने रिमांड का विरोध किया है। इसके अलावा ब्यूरो ने कैजन इब्राहिम की भी रिमांड मांगी है।