शिवराज का तंज,‘जो सोनिया-राहुल के तलवे चाटे वो वफादार, जो जनहित के लिए लड़े वो गद्दार’

एमपी के मुख्यमंत्री ने कसा गांधी परिवार पर तीखा तंज, कमलनाथ पर भी साधा निशाना,

शिवराज का तंज,‘जो सोनिया-राहुल के तलवे चाटे वो वफादार, जो जनहित के लिए लड़े वो गद्दार’

ग्वालियर के मेला ग्राउंड में आयोजित बीजेपी के सदस्यता ग्रहण समारोह में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने गांधी परिवार और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. शिवराज ने कांग्रेस के चाटूकारों को वफादार और जनता के हित के लिए लड़ने वालों को कांग्रेस की नजर में गद्दार बताया. सीएम शिवराज ने कहा कि जो व्यक्ति सोनिया और राहुल गांधी तलवे चाटे, केवल वही वफादार कहलाता है लेकिन जो जनता के हित के लिए लड़े, उसे ग़द्दार घोषित कर दिया जाता है. मुख्यमंत्री शिवराज ने CWC की बैठक में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के पत्र लिखने वाले नेताओं को गद्दार कहने पर भी तंज कसा. मुख्यमंत्री ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर भी निशाना साधा और प्रदेश में परिवारवाद का आरोप लगाया. इसके साथ ही जनता से अधिक से अधिक वोटों से बीजेपी को जिताने की अपील की.

शिवराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘कांग्रेस पतन की ओर है, विनाश की ओर है. विनाश काले विपरीत बुद्धि. अगर कांग्रेस में कोई सच बात कहता है तो आरोप लगा दिया जाता है कि यह तो बीजेपी से मिला है. आजाद और सिब्बल जैसे 23 नेता चिट्ठी लिखते हैं कि कांग्रेस को पूर्णकालिक अध्यक्ष चाहिए और उस चिट्ठी पर विचार करने के बजाय उनके नेता कह देते हैं युवराज (राहुल गांधी) की ये तो बीजेपी से मिले हुऐ हैं’

View this post on Instagram

ग्वालियर के मेला ग्राउंड में आयोजित @bjp4india के सदस्यता ग्रहण समारोह में विचार साझा किया। कांग्रेस में जो व्यक्ति सोनिया जी और राहुल जी के तलवे चाटे, केवल वही बना रह सकता है, वही वफादार कहलाता है। जो जनता के हित के लिए लड़े, उसे ग़द्दार घोषित कर दिया जाता है। कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर गांधी परिवार का कब्ज़ा है और प्रदेश स्तर पर नाथ परिवार का कब्ज़ा है। इनके चरणों में गिरे रहो तो काम चलेगा नहीं तो सभी अनाथ हैं। राहुल भैया ने ऐसे वादे किये कि लोग लट्टू हो गये। किसानों से कह दिया कि दस दिन में कर्जा माफ होगा, नहीं तो मुख्यमंत्री बदल दूंगा। न किसानों का कर्जा माफ हुआ और न युवाओं से किया रोजगार और बेरोजगारी भत्ता देने का वादा पूरा हुआ। हम गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिए 25 हजार रुपये देते थे। कमलनाथ जी ने कहा कि हम 51 हजार रुपये देंगे। शादी के बाद बेटियां मां बन गई हैं, लेकिन कमलनाथ जी आज तक बेटियों के खाते में कन्यादान की राशि नहीं पहुंचा सके हैं। मेरे भाई-बहनों, मध्यप्रदेश का समुचित विकास और जनता का कल्याण केवल भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है। आपसे आग्रह है कि इस बार भाजपा को इतने वोटों से जिताना कि पिछले सभी रिकॉर्ड टूट जायें। #कांग्रेस_मुक्त_ग्वालियर_चंबल #bjp4india