सुशांत सिंह राजपूत को लेकर शिवसेना की ओर से बड़ा बयान, कहा- वे चरित्रहीन थे ... इसलिए कर लिया आत्महत्या

सुशांत की मौत में दोषियों को बचाने का आरोप झेल रही शिवसेना ने AIIMS की रिपोर्ट को आधार बनाकर एक्टर सुशांत को कैरेक्टर लेस तक कह डाला

सुशांत सिंह राजपूत को लेकर शिवसेना की ओर से बड़ा बयान, कहा- वे चरित्रहीन थे ... इसलिए कर लिया आत्महत्या

सुशांत सिंह मौत को तीन महीने से ऊपर हो गया है। AIIMS की रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत की हत्या नहीं गई है। बल्की उन्होंने खुद आत्महत्या की है। इसी बीच शिवसेना ने अपने मुख्यपत्र सामना में सुशांत सिंह राजपूत को लेकर आपत्तिजनक आर्टिकल छापा है। सुशांत की मौत में दोषियों को बचाने का आरोप झेल रही शिवसेना ने AIIMS की रिपोर्ट को आधार बनाकर एक्टर सुशांत को कैरेक्टर लेस तक कह डाला।

शिवसेना ने ‘सामना’ में सुशांत सिंह राजपूत के चरित्र पर निशाना साधते हुए कई बातें लिखी हैं। ताजा आर्टिकल में शिवसेना ने एक्टर को ड्रग्स लेने वाला और चरित्रहीन शख्स बताया। AIIMS की रिपोर्ट का हवाला देते हुए आर्टिकल में लिखा गया है, 'सीबीआई जांच में पता चला कि सुशांत एक चरित्रहीन और चंचल कलाकार था। 

सुशांत सिंह विफलता और निराशा से ग्रस्त था। जीवन में असफलता से वो खुद को संभाल नहीं पाया। इसी कशमकश में उसने मादक पदार्थों का सेवन करना शुरू कर दिया। फिर एक दिन फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी। '


सामना में आगे लिखा गया है, ‘सीबीआई जांच में सामने आया है कि सुशांत सिंह एक चरित्रहीन और चंचल कलाकार थे। बिहार की पुलिस को हस्तक्षेप करने दिया होता, तो शायद सुशांत और उसके परिवार की रोज बेइज्जती होती। बिहार चुनाव में प्रचार के लिए कोई मुद्दा नहीं होने की वजह से नीतीश कुमार और वहां के नेताओं ने यह मुद्दा उठाया।