GST Council Meet से पहले Share Market 200 अंकों तक उछला
आज केंद्र सरकार ( Government of India ) और शेयर बाजार ( Share Market ) के लिए काफी अहम दिन है।
आज केंद्र सरकार ( Government of India ) और शेयर बाजार ( Share Market ) के लिए काफी अहम दिन है। जीएसटी मुआवजे पर आज जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में चर्चा की जाएगी। वहीं दूसरी ओर तंबाकू में 100 फीसदी एफडीआई पर भी चर्चा होगी। वहीं दूसरी ओर इस मीटिंग से पहले ही शेयर बाजार ने तेजी पकड़नी शुरू की दी है। सेंसेक्स ( Sensex ) जहां 200 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) 11,600 अंकों को पार कर गया है। वास्तव में विदेशी बाजारों का असर और कोरोना वायरस वैक्सीन ( Coronavirus Vaccine ) की प्रगति का असर भी शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है.
शेयर बाजार 6 महीने की उंचाई के साथ कारोबार कर रहा है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 201.90 अंकों की बढ़त के साथ 39275.82 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 53.85 अंकों की बढ़त के साथ 11603.45 अंकों पर कारोबार कर रहा है।
आज सेक्टोरल इंडेक्स में हरीयाली देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी दोनों क्रमश: 220.44 और 202.50 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 110.91, बीएसई हेल्थकेयर 114.15, बीएसई आईटी 62.58, कैपिटल गुड्स 52.83, बीएसई एफएमसीजी 29.35, बीएसई मेटल 26.72, बीएसई टेक 27.07, बीएसई पीएसयू 18.55, तेल और गैस 15.50 और बीएसई ऑटो 8.43 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।