आठ निलंबित सांसदों के समर्थन में शरद पवार, कहा- एक दिन नहीं ग्रहण करूंगा अन्न
केंद्र सरकार ने जल्दी से ये विधेयक मंजूर किया। विरोधी पार्टी के लोगों के मन में शंका थी लेकिन उसका समाधान नहीं हुआ
कृषि विधेयक (Farms Bill 2020) को लेकर संसद (monsoon session) सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इसको लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (Former Union Minister and Nationalist Congress Party) के नेता शरद पवार (Sharad Pawar) ने राज्यसभा के सांसदों के धरने का समर्थन किया है। पवार ने कहा कि वह खुद उपवास करेंगे। उन्होंने कहा कि सदन में विरोधियों की आवाज नही सुनी गई। केंद्र सरकार ने जल्दी से ये विधेयक मंजूर किया। विरोधी पार्टी के लोगों के मन में शंका थी लेकिन उसका समाधान नहीं हुआ। जब नियम में रहकर समाधान नहीं हुआ तो कुछ लोगों ने ऐसा कदम उठाया।
पवार ने कहा, 'संसद में जो राज्य सभा में जो हुआ ऐसा पहले कभी देखने को नहीं मिला। मैं वहां जा नहीं सका क्योंकि मराठा आरक्षण को लेकर बैठक हो रही है। सभापति महोदय को सबको सुनना चाहिए था। इस तरीके से जो बिल पास हुआ उसके खिलाफ सदस्यों ने यह कदम उठाया। 50 साल से राजनीति में हूं लेकिन पीठासीन अधिकारी की ऐसी भूमिका नहीं देखी। मैं भी अन्न त्याग करूंगा और सदस्यों के अन्न त्याग को मेरा समर्थन है।'