शाहिद का 40वां जन्मदिन: मीरा ने रोमांटिक अंदाज में पति को किया बर्थडे विश, ईशान ने बचपन की फोटो शेयर कर बड़े भाई को दी बधाई

एक्टर शाहिद कपूर गुरुवार (25 फरवरी) को अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर उनके फैंस, फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं।

शाहिद का 40वां जन्मदिन: मीरा ने रोमांटिक अंदाज में पति को किया बर्थडे विश, ईशान ने बचपन की फोटो शेयर कर बड़े भाई को दी बधाई

एक्टर शाहिद कपूर गुरुवार (25 फरवरी) को अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर उनके फैंस, फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं। इस बीच शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत ने भी एक रोमांटिक नोट शेयर कर पति को बर्थ-डे विश किया है। इस पोस्ट में उन्होंने शाहिद के साथ की एक फोटो भी शेयर की है। मीरा ने कैप्शन में लिखा, "मैं खुद को ज्यादा पसंद करती हूं, जब मैं तुम्हारे साथ होती हूं। मेरे जीवन के प्यार को 40वें जन्मदिन की शुभकामनाएं, आई लव यू बेबी।"

ईशान ने भी बड़े भाई को किया बर्थडे विश

शाहिद के छोटे भाई ईशान खट्टर ने भी उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश (Happy Birthday Shahid) किया। उन्होंने 2 फोटो का एक कोलाज शेयर कर एक स्पेशल नोट भी लिखा है। कोलाज की पहली फोटो दोनों के बचपन की एक अनसीन फोटो है, जिसमें ईशान अपने बड़े भाई शाहिद की गोद में नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी फोटो हाल ही कि है, जिसमें ईशान और शाहिद साथ में बैठे दिखाई दे रहे हैं। ईशान ने इस कोलाज के कैप्शन में लिखा, “जिंदगी कैसी है पहेली हाय, कभी तो हंसाए, कभी ये रुलाए। सच कहूं तो मैं आपसे हमेशा प्यार करूंगा बड़े भाई, हैप्पी बर्थडे।”

View this post on Instagram

A post shared by Ishaan (@ishaankhatter)

शाहिद की तरह ईशान भी इंडस्ट्री में ऊंचाइयां छू रहे हैं। फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले ईशान काफी पॉपुलर हो चुके हैं। ईशान ने फिल्म 'धड़क' और 'खाली पीली' में शानदार परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीता था। अब वह कैटरीना कैफ और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर फिल्म 'फोन भूत' में नजर आने वाले हैं।
को-स्टार कियारा ने भी दी बधाई

शाहिद की पॉपुलर फिल्म 'कबीर सिंह' की को-स्टार कियारा आडवाणी ने भी पोस्ट शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है। कियारा ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे SK।" साथ ही दिल वाली इमोजी भी शेयर की। शाहिद और ईशान दोनों ही काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। दोनों ही एक-दूसरे के काम को सोशल मीडिया पर सराहते भी रहते हैं। ईशान के इस इमोशनल पोस्ट पर फैंस से लेकर आयुष्मान खुराना, जोया अख्तर जैसे कई सेलेब्स ने भी कमेंट किए हैं।